क्रिकेट

लॉर्ड्स टेस्टः इंग्लैंड की पहली पारी 387 रन पर सिमटी, बुमराह ने पांच और सिराज-रेड्डी ने दो-दो विकेट लिए

इंग्लैंड टीम के निचले क्रम के बल्लेबाज हमेशा से भारतीय टीम की परेशानी रहे हैं। भारतीय टीम ने यहां भी इंग्लैंड की पारी में 271 पर सात विकेट गिरा दिए थे। लेकिन, आखिरी तीन विकेट ने 116 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचा दिया।

लॉर्ड्स टेस्टः इंग्लैंड की पहली पारी 387 रन पर सिमटी, बुमराह ने पांच और सिराज-रेड्डी ने दो-दो विकेट लिए
लॉर्ड्स टेस्टः इंग्लैंड की पहली पारी 387 रन पर सिमटी, बुमराह ने पांच और सिराज-रेड्डी ने दो-दो विकेट लिए फोटोः IANS

लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 387 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 104 रन जो रूट ने बनाए। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिए। भारतीय टीम ने फिर खराब फील्डिंग की और कई कैच टपकाए, जिससे इंग्लैंड टीम का स्कोर सम्मानजनक स्थिति में पहुंच गया।

Published: undefined

इंग्लैंड ने आज दूसरे दिन के खेल की शुरुआत चार विकेट पर 251 रन से की थी। सुबह जल्दी-जल्दी विकेट गिरे और 271 तक इंग्लैंड ने तीन विकेट और गंवा दिए। पहले दिन 99 रन पर नाबाद रूट 104, स्टोक्स 44 और क्रिस वोक्स शून्य पर आउट हुए। तीनों का विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स ने आठवें विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की।

Published: undefined

स्मिथ को 51 के स्कोर पर आउट कर सिराज ने इस साझेदारी को तोड़ा। उस समय टीम का स्कोर 355 था। आर्चर नौवें विकेट के रूप में 370 के स्कोर पर आउट हुए। उन्हें बोल्ड कर बुमराह ने अपना पांचवां विकेट लिया। ब्रायडन कार्स आखिरी विकेट के रूप में 387 के स्कोर पर आउट हुए। कार्स 56 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें सिराज ने आउट किया।

Published: undefined

इंग्लैंड की पारी दूसरे सत्र में समाप्त हुई। विपक्षी टीम के निचले क्रम के बल्लेबाज हमेशा से भारतीय टीम की परेशानी रहे हैं। भारतीय टीम ने यहां भी इंग्लैंड की पारी में 271 पर सात विकेट गिरा दिए थे। लेकिन, आखिरी तीन विकेट ने 116 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचा दिया।

Published: undefined

वहीं जसप्रीत बुमराह को छोड़कर भारत के बाकी गेंदबाज खासे प्रभावी नहीं रहे। साथ ही भारतीय टीम ने फिर खराब फील्डिंग की और कई कैच टपकाए। अगर कैच नहीं छूटे होते तो इंग्लैंड की पारी 300 रन के अंदर सिमट सकती थी। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने पांच, सिराज और रेड्डी ने दो-दो और जडेजा ने एक विकेट लिए।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined