आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए के मैच में आज दुबई में टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की पूरी टीम 49वें ओवर में 241 रन पर ढेर हो गई। सउद शकील ने सबसे ज्यादा 62 रन और कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 46 रन बनाए, जिससे पाक टीम की लाज बच पाई। भारत के लिये कुलदीप यादव ने तीन और हार्दिक पंड्या ने दो विकेट लिये।
Published: undefined
भारतीय गेंदबाजी के आगे शुरू से पाकिस्तान टीम लड़खड़ाती रही और पूरी पारी के दौरान रन जुटाने के लिए जूझती रही। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के फैसले के बाद पारी शुरू करने आए पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (23) और इमाम उल हक (10) तुरंत ही पवेलियन लौट गये। बाबर को हार्दिक पंड्या की गेंद पर विकेटकीपर लोकेश राहुल ने लपका जबकि इमाम उल हक अक्षर पटेल के सीधे थ्रो पर रन आउट हो गए।
Published: undefined
इसके बाद पाकिस्तान के लिए कप्तान मोहम्मद रिजवान (46) और सऊद शकील (62) ने पारी संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 144 गेंद में 104 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी लेकिन तभी भारतीय गेंदबाजों ने 34वें से 37वें ओवर के बीच 19 गेंद के अंदर तीन विकेट झटक लिये। बाद में खुशदिल शाह ने निचले क्रम पर पारी संभालने की कोशिश की और सबसे आखिर में आउट होने से पहले 38 रन का योगदान दिया।
Published: undefined
कुलदीप यादव ने 43वें ओवर में लगातार गेंदों पर सलमान आगा (19) और शाहीन शाह अफरीदी (शून्य) को चलता कर मैच पर भारत का दबदबा कायम किया। इसके बाद 46वें ओवर में कुलदीप यादव ने नसीम शाह को विराट कोहली के हाथों कैच कराकर चलता किया। इसके बाद 48वें ओवर में शमी की गेंद पर हारिस रउफ रन आउट हो गए। इसके बाद 49वें ओवर की चौथी गेंद पर खुशदिल शाह को कैच आउट करा हर्षित राणा ने पाकिस्तानी पारी का अंत कर दिया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined