भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का शुक्रवार सुबह उत्तराखंड में कोतवाली मंगलोर क्षेत्रांतर्गत मोहम्मदपुर जट के पास भयंकर एक्सीडेंट हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इस दौरान कार के परखच्चे उड़ गए। ऋषभ कार से निकलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण नहीं निकल पा रहे थे। पंत दिल्ली से रुड़की अपने घर वापस लौट रहे थे, उस वक्त ये हादसा हुआ।
Published: undefined
इस हादसे से एक बार फिर से मानवीय संवेदनाओं पर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, बताया जा रहा है कि ऋषभ की गाड़ी में करीब तीन से चार लाख रुपए थे। कार के एक्सीडेंट होने के बाद सारे पैसे सड़क पर बिखर गए थे। वहीं हादसे के शिकार पंत गाड़ी में तड़प रहे थे, वो गाड़ी से निकलने की कोशिश भी कर रहे थे, लेकिन घायल होने की वजह से निकल नहीं पा रहे थे। उसी वक्त कुछ लोग पंत को बचाने के बजाए नोट अपनी जेबों में भरने और वीडियो बनाने में मशगूल थे।
Published: undefined
भला हो उन दो युवकों का जिनकी मदद से पंत सही समय पर अस्पताल पहुंचने में कामयाब रहे। रुड़की के सक्षम अस्पताल में जब ऋषभ पंत को भर्ती कराया गया तो इस दौरान दो युवक भी थे। बताया जा रहा है कि कि इनमें से एक युवक पुरकाजी के समीप शकरपुर गांव का रहने वाला है। वह घटनास्थल से कुछ किलोमीटर दूर आगे लिब्बरहेरी में स्थित उत्तम शुगर मिल में नौकरी करता है।
अमर उजाला की खबर के मुताबिक युवक सुबह अपनी ड्यूटी पर जा रहा था, उसने पंत को पहचान लिया और फिर उसकी मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। पंत फिलहाल देहरादून स्थित मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। बताया गया है कि यहां ऋषभ पंत की प्लास्टिक सर्जरी भी होगी।
Published: undefined
इसी बीच देहरादून में मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर आशीष याग्निक ने ऋषभ पंत का स्वास्थ्य बुलेटिन जारी किया और कहा कि पंत को बहुत गंभीर चोटें नहीं आई है। उन्होंने कहा, अभी फिलहाल डॉक्टर की पूरी टीम उनका चेकअप कर रही है। पैर और कमर में चोट है जिसको लेकर पूरा ट्रीटमेंट किया जा रहा है।
साथ ही डॉक्टर याग्निक ने यह भी बताया कि ऋषभ पंत फिलहाल खतरे से बाहर हैं, वह पूरी तरह से बातचीत कर रहे हैं और डॉक्टर की पूरी टीम चेक अप करने के बाद ही आगे की जानकारी देगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined