क्रिकेट

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज : फाइनल में युवराज-यूसुफ की विस्फोटक पारी, इंडिया ने श्रीलंका को दिया 182 रन का लक्ष्य

युवराज सिंह और यूसुफ पठान के अर्धशतकों की बदौलत इंडिया लेजेंड्स ने रविवार को यहां रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में श्रीलंका लेजेंड्स के सामने जीत के लिए 182 रन का लक्ष्य रखा।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

युवराज सिंह और यूसुफ पठान के अर्धशतकों की बदौलत इंडिया लेजेंड्स ने रविवार को यहां रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में श्रीलंका लेजेंड्स के सामने जीत के लिए 182 रन का लक्ष्य रखा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया ने चार विकेट पर 181 रन का स्कोर बनाया।

Published: undefined

मेजबान इंडिया के लिए युवराज सिंह ने 41 गेंदों पर चार चौके और चार छक्के की मदद से 60 रन की पारी खेली।

यूसुफ पठान ने 36 गेंदों पर चार चौके और पांच छक्के की मदद से सर्वाधिक नाबाद 62 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान सचिन तेंदुलकर ने 23 गेंदों पर पांच चौके के सहारे 30 रन का योगदान दिया। वीरेंद्र सहवाग ने 10 और इरफान पठान ने नाबाद 8 रन बनाए।

Published: undefined

श्रीलंका लेजेंड्स के लिए रंगना हेराथ, सनथ जयसूर्या, फरवीज महारूफ और कौशल्या वीरारत्ने को एक-एक सफलता मिली।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined