क्रिकेट

रोहित शर्मा बनाए गए वनडे टीम के कप्तान, दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान किया गया है। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम में रोहित शर्मा को अजिंक्य रहाणे की जगह उपकप्तान बनाया गया है। इसके साथ ही, शर्मा को वनडे की कमान सौंपी गई है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया 

दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 26 दिसंबर से शुरू होने वाली है। इसके लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान किया गया है। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम में रोहित शर्मा को अजिंक्य रहाणे की जगह उपकप्तान बनाया गया है। इसके साथ ही, शर्मा को वनडे की कमान सौंपी गई है। वहीं, रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को खराब फॉर्म के बावजूद टीम में शामिल किया गया है। इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को दी है। वहीं, अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर और अर्जन नागवासवाला को रखा गया है। जबकि, भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल, राहुल चाहर और अक्षर पटेल चोटिल हैं, जिसके कारण किसी भी प्रारूप में उपलब्ध नहीं हो पाएंगे।

Published: undefined

टेस्ट सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नए सर्कल का हिस्सा बनेगी।

जहां विराट कोहली टीम की अगुवाई करेंगे, वहीं रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का नया उपकप्तान बनाया गया है। हालांकि, अजिंक्य रहाणे को टीम में जगह दी गई है। इस बीच, चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति ने यह भी घोषणा की कि रोहित शर्मा भारत की एकदिवसीय और टी20 टीमों का नेतृत्व करेंगे।

Published: undefined

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, "अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने भी रोहित शर्मा को वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम का कप्तान बनाने का फैसला किया है।"

Published: undefined

भारत की टेस्ट टीम :

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन जयंत यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को BSP के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर पद से हटाया, उनके उत्तराधिकारी भी नहीं रहेंगे

  • ,
  • मायावती का चौंकाने वाला फैसला, भतीजे आकाश आनंद को सभी जिम्मेदारियों से हटाया, उत्तराधिकारी भी नहीं रहेंगे

  • ,
  • 'अग्निवीर योजना को खत्म और जीएसटी में संशोधन करेंगे', राहुल गांधी ने बीजेपी पर लगाया आदिवासियों को धोखा देने का आरोप

  • ,
  • दुनियाः इजरायली सेना ने रफा पर किया हमला, 20 की मौत और पाकिस्तान ने टारगेटेड हत्याओं के पीछे भारत का हाथ बताया

  • ,
  • लोकसभा चुनावः महाराष्ट्र के सोलापुर में पोलिंग बूथ पर शख्स ने 3 EVM को लगाई आग, मचा हड़कंप