क्रिकेट

IPL 2025 का सबसे महंगा खिलाड़ी, 4 मैच में बनाए 19 रन, बल्ले से निकला सिर्फ एक छक्का

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंत को 27 करोड़ में खरीदा और टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा जताते हुए टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी। लेकिन, पंत कप्तानी के मोर्चे पर भी विफल साबित हुए हैं। पंत की कप्तानी में टीम प्वाइंट टेबल में छठे स्थान पर है।

IPL 2025 का सबसे महंगा खिलाड़ी, 4 मैच में बनाए 19 रन, बल्ले से निकला सिर्फ एक छक्का
IPL 2025 का सबसे महंगा खिलाड़ी, 4 मैच में बनाए 19 रन, बल्ले से निकला सिर्फ एक छक्का फोटोः IANS

लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से फैंस को उम्मीद थी कि वह अपनी बल्लेबाजी से विरोधी पक्ष के गेंदबाजों को दिन में तारे दिखाएंगे। लेकिन, ऋषभ पंत का बल्ला सीजन के शुरुआती चार मैचों में नहीं चल पाया है। इसके बाद से उनकी जमकर आलोचनाएं हो रही हैं।

दरअसल, ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ में खरीदा और टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा जताते हुए टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी। लेकिन, पंत कप्तानी के मोर्चे पर भी विफल साबित हुए हैं। पंत की कप्तानी में टीम प्वाइंट टेबल में छठे स्थान पर है। टीम को चार मैचों में दो जीत और दो हार का सामना करना पड़ा है।

Published: undefined

एलएसजी के लिए सबसे बड़ी समस्या यह है कि टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत का बल्ला नहीं चल रहा है। आंकड़ों पर गौर करें तो पंत ने बीते चार मैचों में कुल 19 रन बनाए हैं। पंत का सर्वाधिक स्कोर 15 रन है। पंत ने अब तक चार मैचों में कुल 32 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उनके बल्ले से एकमात्र छक्का लगा है। आंकड़ों से आप पंत की बल्लेबाजी को समझिए।

Published: undefined

24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के सामने पंत खाता खोले बिना आउट हुए। 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के सामने पंत ने खाता तो खोला, लेकिन 15 रन के स्कोर पर विकेट गंवा बैठे। एक अप्रैल को पंजाब किंग्स के सामने पंत का बल्ला नहीं चला और वह दो रन बनाकर आउट हुए। यही हाल 4 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में भी देखने को मिला। पंत दो रन बनाकर पवेलियन लौटे।

Published: undefined

पंत की बल्लेबाजी नहीं चलने से लखनऊ सुपर जायंट्स के मिडिल ऑर्डर पर असर पड़ रहा है। टूर्नामेंट में निकोलस पूरन और मिशेल मार्श के बल्ले से तो रन बने हैं। लेकिन, इनकी बल्लेबाजी को छोड़ दिया जाए तो एलएसजी के लिए किसी खिलाड़ी द्वारा बड़ा स्कोर खड़ा नहीं किया गया। ऑरेंज कैप की रेस में निकोलस पूरन 201 रनों के साथ टॉप पर हैं और एलएसजी के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे मिशेल मार्श तीसरे नंबर पर 184 रनों के साथ हैं।

Published: undefined

इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा एलएसजी का कोई भी बल्लेबाज टॉप 20 में भी नहीं है। पंत की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स को अब अपना अगला मैच केकेआर के सामने खेलना है। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 8 अप्रैल को खेला जाएगा। इस मैच में एक बार फिर सबकी नजर पंत की बल्लेबाजी पर होगी। फैंस को उम्मीद है कि पंत यहां पर बड़ा स्कोर बनाकर बेहतरीन वापसी करेंगे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined