आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 8वें मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से रौंदते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। पाकिस्तान ने विश्व कप के इतिहास में सबसे बड़ा टारगेट चेज कर श्रीलंका को हराया है। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 8 विकेट पर 344 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा ने तूफानी शतक जमाए।
Published: undefined
पाकिस्तान के लिए हसन अली ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। श्रीलंका के 345 रनों के टारगेट के जवाब में पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्ला शफीक के शानदार शतकों की बदौलत 48.1 में ही मैच 6 विकेट से जीत लिया। इसी के साथ पाकिस्तान टीम 345 रन बनाकर वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे बड़ा टारगेट चेज करने वाली टीम बन गई।
Published: undefined
इसके अलावा आज के मैच में पाकिस्तान की जीत के साथ श्रीलंका का उसके खिलाफ मैच जीतने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया। दरअसल वर्ल्ड कप में पाकिस्ताएन और श्रीलंका ने अब तक 8 मैच खेले हैं। और इन सभी 8 मुकाबलों में पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराया है। अब तक वर्ल्ड कप में श्रीलंका कभी भी पाकिस्तान को नहीं हरा सका है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined