एआई इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या केस में बेंगलुरु पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अतुल सुभाष की अलग रह रही पत्नी निकिता सिंघानिया, उनकी मां निशा और भाई अनुराग को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आत्महत्या से कुछ दिन पहले अतुल सुभाष ने निकिता और उसके परिवार पर उत्पीड़न और जबरन वसूली का आरोप लगाया था।
Published: undefined
पुलिस ने मुताबिक, आरोपी निकिता सिंघानिया को हरियाणा के गुरुग्रम से गिरफ्तार किया गया है। वहीं, निशा सिंघानिया और अनुराग सिंघानिया को प्रयागराज से अरेस्ट किया गया है। गिरफ्तारी के बाद सभी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों पर अतुल सुभाष के खिलाफ मामला वापस लेने के लिए 3 करोड़ रुपये और उसके बेटे से मिलने के अधिकार के लिए 30 लाख रुपये मांगने का आरोप है।
Published: undefined
अतुल सुभाष ने खुदकुशी से पहले कहा था कि निकिता और उसके परिवार के सदस्यों ने उन्हें परेशान करने और गुजारा भत्ता और भरण-पोषण के तौर पर बड़ी रकम वसूलने के लिए कई मामले दर्ज कराए थे। उन्होंने यह भी कहा था कि निकिता ने मामले को निपटाने के लिए 3 करोड़ रुपये की मांग की थी। अदालत ने उन्हें निकिता और उनके बेटे को भरण-पोषण के तौर पर हर महीने 80 हजार रुपये देने को कहा था, लेकिन निकिता इससे ज्यादा की मांग कर रही थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined