अपराध

बिहार: मूक बधिर नाबालिग से रेप के बाद उसकी आंखें फोड़ने पर तेजस्वी बोले- सत्ता संरक्षित हैवान कब तक करेंगे शर्मसार

मधुबनी में नाबालिग मूक बधिर लड़की के साथ पहले दरिंदों ने रेप किया उसके बाद लड़की की दोनों आंखें फोड़ दीं। लड़की घर में चूल्हा जलाने के लिए सूखे पत्ते चुनने गई थी। इसी दौरान दरिंदे ने उसे हवस का शिकार बनाया। इस वारदात ने सभी को हिलाकर रख दिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बिहार के मधुबनी में मूक बधिर नाबालिग लड़की से दरिंदगी के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “बिहार के मधुबनी में एक नाबालिग मूक बधिर लड़की से गैंगरेप के बाद दरिंदों ने उसकी दोनों आंखें फोड़ बाहर निकाल दी। सी ग्रेड पार्टी के अनुकंपाई मुख्यमंत्री जी, कब तक सत्ता संरक्षित हैवान नाबालिग लड़कियों की अस्मत लूट मानवता और बिहार को शर्मसार करते रहेंगे?”

Published: undefined

मधुबनी में नाबालिग मूक बधिर लड़की के साथ पहले दरिंदों ने रेप किया उसके बाद लड़की की दोनों आंखें फोड़ दीं, ताकि वह उनकी पहचान न कर सके। इस वारदात ने सभी को हिलाकर रख दिया है। खबरों के मुताबिक, लड़की घर में चूल्हा जलाने के लिए सूखे पत्ते चुनने गई थी। इसी दौरान दरिंदे ने उसे हवस का शिकार बनाया।

किसी ने परिजनों को जानकारी दी कि उनकी बेटी खून से लथपथ पड़ी हुई है। इसके बाद तुरंत परिजन मौके पर पहुंचे और लड़की को इलाज के लिए पहले पीएचसी फिर सदर अस्पताल लेकर गए। डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया। इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टरों का कहना है कि लड़की के साथ सेक्सुअल एसॉल्ट हुआ है और उसकी दोनों आंखें डैमेज कर दी गई हैं।

Published: undefined

पीड़िता के परिजन गरीब किसान हैं। घटना के बाद से उनका रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों की मांग है कि आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए और सरकार की तरफ से पीड़िता के लिए बेहतर इलाज की व्यवस्था की जाए।

इस मामले में थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि जैसे ही वारदात की सूचना मिली इस घटना में शामिल एक आरोपी को उसी के घर से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। मामले की जांच जा री है। बाकी के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम जुटी हुई है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: मध्य प्रदेश में किसानों की समस्याओं पर गरमाई सियासत, कांग्रेस का 6 नवंबर को सीधी में धरना प्रदर्शन

  • ,
  • दुनिया की खबरें: ट्रंप बोले- अवैध प्रवासियों को बाहर निकालने के लिए नियम जरूरी और नेपाल में टूरिज्म पर असर

  • ,
  • दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त, एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन से मांगी रिपोर्ट

  • ,
  • भगोड़े मेहुल चोकसी की नई चाल, भारत प्रत्यर्पण किए जाने को बेल्जियम के सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

  • ,
  • बिहार चुनाव और उपचुनाव: 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की जब्ती, चुनाव आयोग की इन राज्यों में भी कड़ी निगरानी जारी