अपराध

गुरुग्राम में घर में रखे दिवाली के पटाखों में विस्फोट, दो बच्चों समेत 6 लोग घायल, अवैध कारोबार का शक

खबरों के मुताबिक पीड़ित पटाखे बनाकर अपने घर में रखते थे। पटाखों का पूरा भंडार फट गया, जिसमें छह लोग घायल हो गए, जो उस समय घर के अंदर मौजूद थे। पुलिस ने कहा कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम जिले के नखरोला गांव में बुधवार को एक घर में रखे पटाखों में हुए विस्फोट में दो बच्चों समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाका इतना जोरदार था कि घर की छत गिर गई, जिससे पीड़ित उसमें फंस गए। पुलिस, दमकलकर्मी और नागरिक सुरक्षा के जवान मौके पर पहुंचे और पीड़ितों को बचाया।

Published: undefined

सभी घायलों को गुरुग्राम के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें आगे के इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घायलों की पहचान जय भगवान (48), सतीश कुमार (45) और उनके रिश्तेदार तनुज (10), मनीष (17) और छवि (11) और एक अन्य के रूप में हुई है।

Published: undefined

खबर के मुताबिक पीड़ित पटाखे बनाकर अपने घर में रखते थे। पटाखों का पूरा भंडार कथित तौर पर फट गया, जिसमें छह लोग घायल हो गए, जो उस समय घर के अंदर मौजूद थे। पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

Published: undefined

मानेसर के सहायक पुलिस आयुक्त सुरेश कुमार ने कहा कि प्रारंभिक जांच के दौरान हमने पाया कि दिवाली नजदीक है, पीड़ित बिना किसी अनुमति के पटाखे बनाने में शामिल थे। हमारी फोरेंसिक टीम घटना में किसी अन्य विस्फोटक की संलिप्तता के बारे में जानने के लिए सबूत भी एकत्र कर रही है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ने दिया इस्तीफा, प्रदर्शनकारियों का संसद भवन पर कब्जा, लगाई आग

  • ,
  • संजय कपूर की वसीयत पर विवाद! दिल्ली कोर्ट पहुंचे करिश्मा कपूर और बच्चे, 30,000 करोड़ी प्रॉपर्टी में मांगा हिस्सा

  • ,
  • नेपाल में बढ़ते हिंसा के बीच पीएम केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा, प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन में लगाई आग

  • ,
  • उपराष्ट्रपति चुनाव: सोनिया-राहुल-प्रियंका, खड़गे, राजनाथ सिंह और देवेगौड़ा समेत कई दिग्गज नेताओं ने डाला वोट

  • ,
  • Asia Cup 2025: अफगानिस्तान और हांगकांग खेलेंगे एशिया कप का पहला मैच, जानें भारत के मुकाबले का पूरा शिड्यूल, टाइम और चैनल