मेघालय में हनीमून के दौरान जान से मार डाले गए ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के इंदौर स्थित घर पर एक शख्स पहुंचा, जो खुद को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) का थाना प्रभारी बता रहा था। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की तो वह फर्जी थाना प्रभारी निकला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
Published: undefined
शहर के राजेंद्र नगर थाने के प्रभारी नीरज बिरथरे ने बताया कि आरोपी की पहचान बजरंगलाल जाट (45) के रूप में हुई है और वह राजस्थान के चूरू जिले का रहने वाला है। बिरथरे ने बताया कि बजरंगलाल जाट आरपीएफ के थाना प्रभारी की वर्दी पहन कर रघुवंशी के परिजनों से मिलने गुरुवार शाम उनके घर पहुंचा था और संदेह होने पर उन्होंने पुलिस को उसके बारे में सूचना दी थी।
Published: undefined
थाना प्रभारी ने बताया, ‘‘हमें जांच में पता चला है कि जाट आरपीएफ में आरक्षक के रूप में तैनात था और चार-पांच साल पहले कुछ अनियमितताओं के चलते उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था।’’ उनके मुताबिक जाट का दावा है कि रघुवंशी से उसका परिचय करीब 10 साल पहले उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शन के दौरान हुआ था। जाट का कहना है कि उसे जब रघुवंशी की हत्या के बारे में पता चला, तो वह उनके परिजनों से मिलने चूरू से इंदौर चला आया।
Published: undefined
उन्होंने बताया, ‘‘हमें पता चला है कि बर्खास्तगी के बाद से परेशान चल रहा जाट आरपीएफ के थाना प्रभारी की वर्दी पहन कर अक्सर यहां-वहां घूमता रहता है।’’ बिरथरे ने बताया कि आरपीएफ के बर्खास्त आरक्षक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 205 (धोखाधड़ी के इरादे से पुलिस की वर्दी पहनना) और अन्य संबद्ध कानूनी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है जिसकी विस्तृत जांच जारी है।
Published: undefined
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मेघालय में हनीमून के दौरान 23 मई को लापता हो गए थे। उनका क्षत-विक्षत शव पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र (जिसे चेरापूंजी भी कहा जाता है) में एक झरने के पास गहरी खाई में दो जून को मिला था। राजा रघुवंशी हत्याकांड में उनकी पत्नी सोनम और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined