मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। यहां अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा हुआ है और 14 हथियार बरामद किए गए हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि खकनार थाना क्षेत्र के पाचौरी गांव में हथियार बनाए जाते हैं। इस सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस ने दबिश दी तो छह पिस्टल मिली। इसके अलावा आठ अर्धनिर्मित पिस्टल और अन्य औजार भी बरामद किए गए।
Published: undefined
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश को पाचौर गांव में हथियार बनाने की फैक्ट्री की सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर अन्य पुलिसकर्मियों के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने सादे कपड़ों में पहुंचकर दबिश दी। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
Published: undefined
बताया गया है कि पूर्व में पुलिस ने अवैध रूप से पिस्टल बनाते हुए आरोपी हरविंदर को पकड़ा था। उसके खिलाफ भी खकनार थाने में अवैध हथियार तस्करी का मामला दर्ज है। उस समय आरोपी को छह पिस्टल और हथियार बनाने के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया था। एक अन्य आरोपी प्यारा सिंह खरगोन निवासी है और उसके खिलाफ सीहोर जिले के थाना नसरुल्लाह गंज और थाना भगवानपुरा में मामले दर्ज हैं।
Published: undefined
बुरहानपुर सहित आसपास के इलाके में सिकलीगर बड़े पैमाने पर अवैध हथियार बनाने का कारोबार करते हैं। वे सिर्फ मध्य प्रदेश ही नहीं देश के अन्य हिस्सों में भी इन हथियारों की आपूर्ति करते हैं। इस अवैध कारोबार से जुड़े आरोपी देश के अलग-अलग हिस्सों में भी पकड़े जाते हैं। बुरहानपुर में पकड़े गए आरोपी भी लंबे अरसे से अवैध हथियार बनाकर बेचने का कारोबार करते आ रहे हैं और उनके खिलाफ मामले भी दर्ज हैं।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined