उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ये कहते हुए नहीं थकती है कि राज्य में कानून व्यवस्था चाक चौबंद है। बदमाशों में पुलिस का खौफ है। सवाल यह है कि क्या सच में बदमाशों में पुलिस का खौफ है? तो इसका जवाब मौजूदा कानून व्यवस्था पर नजर डालने से मिल जाएगा।
Published: 15 May 2023, 12:26 PM IST
हमीरपुर जिले में रविवार रात एक बदमाश ने पुलिस सब-इंस्पेक्टर को गोली मार दी। पुलिस ने कहा कि घायल एसआई की पहचान सुरेंद्र प्रसाद यादव के रूप में हुई है, जो खतरे से बाहर है। कुरारा के एसएचओ पवन पटेल ने कहा कि पुलिस को शंभू नाम के एक शख्स के खिलाफ कई शिकायतें मिल रही थीं, जो पतारा में पिस्तौल दिखाकर ग्रामीणों को धमका रहा था। पटेल ने कहा, इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद सब-इंस्पेक्टर और पतारा चौकी प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद यादव ने एक टीम के साथ आरोपी को पकड़ने के लिए गांव में छापा मारा।
Published: 15 May 2023, 12:26 PM IST
हालांकि जैसे ही यादव गांव में दाखिल हुआ, झाड़िय़ों में छिपे बदमाश ने उन पर फायरिंग कर दी और फरार हो गया। पुलिस टीम ने उसका पीछा किया, लेकिन वह भागने में कामयाब रहा। बाद में उन्होंने कंट्रोल रूम को सूचित किया और एक टीम घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई। हमीरपुर की पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं।
Published: 15 May 2023, 12:26 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 15 May 2023, 12:26 PM IST