मध्य प्रदेश के सीधी जिले में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता को एक महिला नेता से बलात्कार और पैसे ऐंठने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। प्राथमिकी में कहा गया है कि पीड़िता भी बीजेपी की नेता है और उसे पार्टी का टिकट दिलाने का वादा करके कथित तौर पर बलात्कार किया गया। आरोपी ने घटना का वीडियो बनाया और उसका इस्तेमाल पैसे ऐंठने के लिए किया।
Published: undefined
पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी के अनुसार, आरोपी अजीतपाल सिंह चौहान ने महिला के पति को जान से मारने की धमकी दी। चौहान के खिलाफ 13 जनवरी को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
Published: undefined
मामला सामने आने के बाद बीजेपी की सीधी जिला इकाई के अध्यक्ष देव कुमार सिंह ने अजीतपाल सिंह चौहान को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined