अपराध

यूपी के बलिया में वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, सात लोग घायल, 22 लोगों के खिलाफ FIR

बलिया के अधिसिझुआ गांव में बुधवार रात्रि यादव और बिंद जाति से जुड़े दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान लाठी - डंडा और लोहे के छड़ से हमला किया गया, जिसमें 7 लोग घाल हुए हैं।

फोटो: फाइल (सोशल मीडिया)
फोटो: फाइल (सोशल मीडिया) 

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र के अधिसिझुआ गांव में वर्चस्व को लेकर यादव और बिंद जाति से जुड़े दो पक्षों में हुए हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के कुल सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों के कुल 22 लोगों के साथ ही कुछ अज्ञात के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है और पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Published: undefined

उन्होंने बताया कि अधिसिझुआ गांव में बुधवार रात्रि यादव और बिंद जाति से जुड़े दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान लाठी - डंडा और लोहे के छड़ से हमला किया गया, जिसमें एक पक्ष के सुनील यादव और कमलेश यादव तथा दूसरे पक्ष के धनंजय, लाल बाबू प्रसाद, कपिल देव, रवीन्द्र, और मंटू बिंद घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Published: undefined

बैरिया क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बृहस्पतिवार को बताया कि इस मामले में रेवती थाना क्षेत्र के अधिसिझुआ गांव के सुनील यादव की तहरीर पर आठ नामजद और कुछ अज्ञात के विरुद्ध तथा मनोज कुमार प्रसाद की तहरीर पर चौदह नामजद और कुछ अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पांच अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों में गांव में वर्चस्व और पुरानी रंजिश को लेकर झड़प हुआ है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: संजय राउत ने अजित पवार की मौत पर DGCA को घेरा, पूछा- बारामती एयरपोर्ट पर उड़ान की अनुमति क्यों दी?

  • ,
  • कर्नाटकः कॉन्फिडेंट ग्रुप के चेयरमैन सीजे रॉय ने खुद को मारी गोली, इनकम टैक्स के छापे के दौरान उठाया कदम

  • ,
  • दुनिया: बांग्लादेश को लेकर अमेरिकी दूतावास ने जारी किया सुरक्षा अलर्ट और इजराइल गाजा की रफा सीमा चौकी को फिर से खोलेगा

  • ,
  • महाराष्ट्रः अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा का डिप्टी सीएम बनना लगभग तय, NCP के अध्यक्ष के लिए प्रफुल्ल पटेल की चर्चा

  • ,
  • खेल: 5वें T20 मैच से पहले श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर पहुंची टीम इंडिया और सैमसन की फॉर्म और अक्षर की फिटनेस पर होगी नजर