अर्थतंत्र

तेल के बढ़ते दाम पर कांग्रेस बोली- रोज सुबह की ‘वसूली-लूट’ और महंगाई का 'गुरिल्ला हमला' जारी, कब रुकेगी ये ‘पॉकेटमारी'?

देश में आज फिर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए हैं। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल दोनों ही ईंधन के दामों में 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल 101.01 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा है। वहीं, डीजल का दाम 92.27 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “हर रोज सुबह की ‘वसूली और लूट’ जारी, हर रोज महंगाई का 'गुरिल्ला हमला' जारी। कब रुकेगी यह रोज सुबह-सुबह की ‘पॉकेटमारी'? 9वें दिन भी फिर पेट्रोल-डीजल के दाम में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोती हुई है। 9 दिनों की 8 किस्तों में अब कुल पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 5.60 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है। यह लूटपाट कब बंद होगी? क्या मोदी जी जबाब देंगे?”

Published: undefined

देश में आज फिर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए हैं। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल दोनों ही ईंधन के दामों में 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल 101.01 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा है। वहीं, डीजल का दाम 92.27 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

Published: undefined

मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें प्रति लीटर 115.88 रुपए और 100.10 रुपये पहुंच गया है। पेट्रोल की कीत में 84 पैसे और डील की कीमत में 85 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 75 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। यहां पेट्रोल 106.69 रुपए प्रति लीटर बिकने लगा है। वहीं, डीजल की कीत में 76 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही चेन्नेई में डीजल 96.76 रुपए हो गया है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 110.52 रुपए (84 पैसे की वृद्धि) और डीजल की कीमत 95.42 रुपए (80 पैसे की वृद्धि) है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: दिल्ली में सुबह से धुंध की चादर, अक्षरधाम इलाके में 422 पहुंचा AQI, सांस लेना मुश्किल

  • ,
  • रामलीला मैदान में 14 दिसंबर को कांग्रेस की 'वोट चोर गद्दी छोड़ महारैली', वेणुगोपाल बोले- लोकतंत्र पर हमला, हम नहीं रहेंगे चुप

  • ,
  • तनातनी-खींचतान के बाद मिले ट्रंप-ममदानी, व्हाइट हाउस में मुलाकात, 'अच्छे काम' के लिए न्यूयॉर्क के मेयर पर जताया भरोसा

  • ,
  • दूसरा टेस्ट: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, पंत की कप्तानी में दो बदलावों के साथ उतरा भारत

  • ,
  • दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी, सांस लेना मुश्किल, ‘बेहद खराब’ श्रेणी में हवा, कई इलाकों में AQI 400 पार