
सीमित वैश्विक संकेतों के बीच निवेशकों के सतर्क रुख से वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 119 रुपये की तेजी के साथ 1,35,566 रुपये प्रति 10 ग्राम रही।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एकसीएक्स) में फरवरी माह में डिलीवरी वाले सोना वायदा ऊंचा खुलने के बावजूद एक सीमित दायरे में रहा। स्टॉकिस्टों की मांग थोड़ा कमजोर होने से इसने अपनी शुरुआती बढ़त को गंवा दिया।
सोना वायदा 119 रुपये यानी 0.09 प्रतिशत बढ़कर 1,35,566 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। इसमें 15,782 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बुधवार को यह 1,35,447 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
26 दिसंबर को यह 1,40,465 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।
वायदा बाजार में चांदी ने भी नए साल की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ की, लेकिन तेजी कायम नहीं रह पायी और नुकसान में चली गयी। मार्च महीने में डिलीवरी वाले चांदी अनुबंध की कीमत 450 रुपये यानी 0.19 प्रतिशत गिरकर 2,35,251 रुपये प्रति किलोग्राम रही। इसमें 13,211 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 2,35,701 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। 29 दिसंबर को यह 2,54,174 रुपये प्रति किलोग्राम के नई ऊंचाई पर पहुंची थी।
वैश्विक स्तर पर, फरवरी डिलीवरी वाले कॉमेक्स सोना अनुबंध बुधवार को न्यूयॉर्क में 25 डॉलर यानी 0.57 प्रतिशत गिरकर 4,332.10 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। सोना 26 दिसंबर को रिकॉर्ड 4,584 डॉलर प्रति औंस की ऊंचाई तक चढ़ गया था।
विदेशी कारोबार में चांदी वायदा भी 7.33 डॉलर यानी 9.37 प्रतिशत गिरकर 70.89 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। 29 दिसंबर को चांदी 82.67 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया था।
इस बीच, नए साल की छुट्टी के कारण बृहस्पतिवार को अमेरिकी बाजार बंद रहे, जिससे बहुमूल्य धातुओं के लिए संकेत कम थे।
Published: undefined
सार्वजनिक क्षेत्र की गेल गैस लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को घरेलू रसोई गैस (पीएनजी) और सीएनजी की कीमतों में क्रमशः एक रुपये प्रति मानक घन मीटर और एक रुपये प्रति किलो की कटौती करने की घोषणा की।
गैस कीमतों में कटौती का यह कदम पाइपलाइन शुल्क में हाल ही में किए गए समायोजन के बाद उठाया गया है।
इसके एक दिन पहले ही देश की सबसे बड़ी शहरी गैस वितरक कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने दिल्ली और एनसीआर में घरेलू पीएनजी की कीमतों में 0.70 रुपये प्रति घन मीटर की कटौती की थी।
इससे पहले, थिंक गैस ने भी सीएनजी में 2.50 रुपये प्रति किलो और पीएनजी में पांच रुपये प्रति घन मीटर तक की कटौती की घोषणा की थी।
गेल इंडिया लिमिटेड के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी गेल गैस लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि गैस की नई कीमतें बृहस्पतिवार से उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, झारखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान और ओडिशा में लागू हो गई हैं।
Published: undefined
रुपया बृहस्पतिवार को 2026 के पहले कारोबारी सत्र में 10 पैसे टूटकर 89.98 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और घरेलू शेयर बाजारों में नकारात्मक रुख ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से मिल रहे समर्थन को, अमेरिकी डॉलर सूचकांक में सकारात्मक रुख और विदेशी पूंजी की निकासी ने बेअसर कर दिया जिसके कारण रुपया सीमित दायरे में कारोबार करता रहा।
भारतीय रुपया साल के पहले दिन कमजोर हुआ। 2025 में इसमें पांच प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी। भारी मात्रा में धन की निकासी के कारण डॉलर की मांग अधिक रही और रुपये पर दबाव बना रहा।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, डॉलर के मुकाबले 89.94 पर खुला। कारोबार के दौरान 89.99 प्रति डॉलर के निचले और 89.93 प्रति डॉलर के उच्च स्तर तक गया। अंत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 89.98 (अस्थायी) पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव से 10 पैसे की गिरावट है।
रुपया बुधवार को 13 पैसे टूटकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 89.88 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 98.32 पर रहा।
घरेलू शेयर बाजार 2026 के पहले कारोबारी सत्र में स्थिर रुख के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 32 अंक टूटकर 85,188.60 अंक पर जबकि निफ्टी 16.95 अंक की बढ़त के साथ 26,146.55 अंक पर बंद हुआ।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60.85 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,597.38 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
Published: undefined