अर्थतंत्र

आखिरकार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी माना- मुश्किल दौर से गुजर रही है भारतीय अर्थव्यवस्था 

बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक समेत कई रेटिंग एजेंसियों ने भारत के विकास दर का अनुमान घटा दिया है। आरबीआई ने पिछले महीने (अक्टूबर में) मौद्रिक नीति की समीक्षा करते हुए विकास दर का अनुमान 6.9 फीसदी से घटाकर के 6.1 फीसदी कर दिया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

आखिरकार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी माना ही लिया कि भारतीय अर्थव्यवस्था मुश्किल दौरे से गुजर रही है। वित्त मंत्री ने कहा कि हम चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। अर्थव्यवस्था में कितनी सुस्ती है और यह किन वजह से हो रही है, इस पर चिंतन करने की जरूरत है।

Published: 11 Nov 2019, 3:15 PM IST

एक किताब का विमोचन के दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा कि इसको पढ़ने के बाद लोगों को सही मायनें में पता चलेगा कि क्या कारण हैं, जिनसे ऐसा देखने को मिल रहा है। बता दें कि भारत की विकास दर छह साल के सबसे निचले स्तर पर जून में पहुंच गई थी। यह पांच फीसदी के स्तर पर रही।

Published: 11 Nov 2019, 3:15 PM IST

सीतारमण ने कहा कि यह पुस्तक ऐसे समय आई है जब वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती से जुड़े सवाल पूछे जा रहे हैं, देश की अर्थव्यवस्था को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। वैश्विक और भारतीय इकोनॉमी जिन चुनौतियों से गुजर रही हैं, उनके सराहनीय समाधान पुस्तक में दिए गए हैं।

Published: 11 Nov 2019, 3:15 PM IST

बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक समेत कई रेटिंग एजेंसियों ने भारत के विकास दर का अनुमान घटा दिया है। आरबीआई ने पिछले महीने (अक्टूबर में) मौद्रिक नीति की समीक्षा करते हुए विकास दर का अनुमान 6.9 फीसदी से घटाकर के 6.1 फीसदी कर दिया था।

Published: 11 Nov 2019, 3:15 PM IST

वहीं वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारत की क्रेडिट रेटिंग आउटलुक नकारात्मक कर दिया। इसे साख को घटाने की दिशा में पहला कदम माना जाता है। मूडीज ने भले ही कहा कि सरकार आर्थिक कमजोरी का हल निकालने में आंशिक तौर पर कामयाब रही है, लेकिन आगे विकास दर नीचे रहने का जोखिम बढ़ गया है।

Published: 11 Nov 2019, 3:15 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 11 Nov 2019, 3:15 PM IST

  • बिहार के भागलपुर में भीषण सड़क हादसा, बारातियों से भरी स्कॉर्पियो पर पलटा ट्रक, 6 लोगों की मौत

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: भीषण गर्मी-चिलचिलाती धूप से बढ़ी मुश्किलें, IMD का बिहार, बंगाल समेत इन राज्यों में लू का अलर्ट

  • ,
  • हरियाणा में कांग्रेस को लेकर जबरदस्त उत्साह, JJP के पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष सैकड़ों पदाधिकारियों के साथ कांग्रेस में शामिल

  • ,
  • कोविशील्ड वैक्सीन से हार्ट अटैक- ब्रेन स्ट्रोक! कोर्ट में कंपनी ने पहली बार माना दुर्लभ साइड इफेक्ट्स की बात

  • ,
  • योग गुरु रामदेव को बड़ा झटका! पतंजलि की दिव्य फार्मेसी के 10 उत्पादों के विनिर्माण लाइसेंस निलंबित