अर्थतंत्र

दुनियाभर के शेयर बाजार में गिरावट से अंबानी समेत 500 अमीरों को झटका, 8 लाख करोड़ रुपए घट गई दौलत

इस गिरावट के पीछे अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर को वजह माना जा रहा है। बीते हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 1 सिंतबर से 300 अरब डॉलर के चाइनीज इंपोर्ट पर 10% शुल्क लगाने का ऐलान किया था। सोमवार को इसी फैसले का दुनियाभर के शेयर बाजार पर असर हुआ।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

अमेरिका और चीन के बीच तीखे होते जा रहे ट्रेड वॉर की वजह से सोमवार को अमेरिका समेत दुनियाभर के शेयर बाजार में भारी गिरावट आई। इस गिरावट से मुकेश अंबानी समेत दुनिया के 500 अमीरों को तगड़ा झटका लगा है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस झटके से इन अमीरों का कुल नेटवर्थ 117 अरब डॉलर यानि 8.19 लाख करोड़ रुपए घट गया है।

Published: undefined

इस झटके से एशिया के सबसे बड़े अमीर मुकेश अंबानी को 2.4 अरब डॉलर यानि करीब 16,800 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस को सबसे बड़ा झटका लगा है, जिन्होंने इस गिरावट में सबसे ज्यादा 24010 करोड़ रुपए गंवाए। हालांकि, इस झटके के बावजूद वह 110 अरब डॉलर (करीब 7.70 लाख करोड़ रुपए) के नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे ज्यादा अमीर हैं।

Published: undefined

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स हर दिन अमेरिकी शेयर बाजार बंद होने पर दुनिया के 500 अरबपतियों का नेटवर्थ अपडेट करता है। सोमवार को इस इंडेक्स में शामिल 21 अरबपतियों के शेयरों की कीमत में 1 अरब डॉलर से 3.4 अरब डॉलर तक की गिरावट दर्ज की गई। इस इंडेक्स में भारत की रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी 18वें स्थान पर हैं। इस झटके में उन्हें भी 16,800 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। उनका मौजूदा नेटवर्थ 44.8 अरब डॉलर (यानि 3.14 लाख करोड़ रुपए) है।

Published: undefined

इस गिरावट के पीछे अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर को वजह माना जा रहा है। बीते हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 सिंतबर से 300 अरब डॉलर के चाइनीज इंपोर्ट पर 10% शुल्क लगाने का ऐलान किया था। सोमवार को इसी फैसले का दुनियाभर के शेयर बाजार पर असर हुआ। अमेरिका और चीन के बीच पिछले लंबे समय से ट्रेड वॉर चल रहा है, जो पिछले साल मार्च काफ तीखा हो गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined