अर्थतंत्र

अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: फिर 46000 के ऊपर पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी में भी उछाल और HDFC को लगा एक और झटका

घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को फिर बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 46,099.01 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 13,513.85 पर बंद हुआ औऱ देश के सबसे बड़े निजी सेक्टर के बैंक एचडीएफसी को एक और बड़ा झटका लगा है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

सेंसेक्स 46,000 के ऊपर हुआ बंद, निफ्टी में भी उछाल

घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को फिर बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स बीते सत्र से 139.13 अंकों यानी 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 46,099.01 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 35.55 अंकों यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 13,513.85 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले 100.44 अंकों की तेजी के साथ 46,060.32 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 46,309.63 तक चढ़ा, जोकि अब तक का रिकॉर्ड स्तर है, जबकि निचला स्तर 45,706.22 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 34 अंकों की बढ़त के साथ 13,512.30 खुला और 13,579.35 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान इसका निचला स्तर 13,402.85 रहा। बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 26.06 अंकों यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 17,521.32 पर ठहरा, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 89.50 अंकों यानी 0.51 फीसदी की तेजी के साथ 17,552.58 बंद हुआ। बीएसई के 30 शेयरों में से 18 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 12 शेयरों में गिरावट रही।

HDFC को लगा एक और झटका, RBI ने लगाया इतने लाख का जुर्माना

देश के सबसे बड़े निजी सेक्टर के बैंक एचडीएफसी को एक और बड़ा झटका लगा है। हाल में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने HDFC की डिजिटल बिजनेस जनरेटिंग गतिविधियों और नए क्रेडिट कार्ड की सोर्सिंग पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद अब बैंक को एक और बड़ा झटका लगा है। RBI ने एचडीएफसी बैंक पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया है। HDFC ने इसके बारे में स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग को जानकारी दी है। आरबीआई ने सब्सिडियरी जनरल लेजर यानी एसजीएल में तय न्यूनतम पूंजी नहीं बनाने रखने के चलते HDFC पर ये जुर्माना लगाया है।

लगातार सस्ता हो रहा है सोना, इतनी पहुंची कीमत

सोने की कीमत हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी लुढ़क गए। सर्राफा बाजारों में शुक्रवार को सोने की कीमत में गिरावट आई। गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को भी सोने के भाव गिरे और 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 94 रुपए नीचे लुढ़ककर 49097 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोने की कीमत गुरुवार के मुकाबले 94 रुपए नीचे गिर गई। आज 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत गिरकर 49097 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। वहीं चांदी की कीमत 169 रुपए गिरकर 62431 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई।

कच्चे तेल में तेजी से फिर बढ़ सकते हैं पेट्रोल, डीजल के दाम, 50 डॉलर के ऊपर ब्रेंट

कोरोना वैक्सीन की प्रगति से कच्चे तेल के दाम में शुक्रवार को लगातार चौथे सत्र में तेजी का सिलसिला जारी है। हालांकि देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार चौथे दिन स्थिर बना रहा, लेकिन कच्चे तेल की तेजी से आगे दाम बढ़ने के आसार हैं। बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव 50 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर चला गया है जोकि मार्च के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है। बाजार के जानकार बताते हैं कि कच्चे तेल के दाम में इजाफा होने से देश में पेट्रोल और डीजल की महंगाई और बढ़ सकती है क्योंकि भारत तेल की अपनी जरूरतों का एक बड़ा हिस्सा आयात करता है।अंतर्राष्ट्रीय आईसीई पर ब्रेंट क्रूड का भाव 50.17 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था जबकि पिछले सत्र में ब्रेंट का भाव 51 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर तक उछला था। कोरोना काल में मार्च के बाद पहली बार ब्रेंट का भाव 50 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर गया है।पेट्रोल और डीजल की कीमतें शुक्रवार को लगातार चौथे दिन स्थिर रही जबकि इससे पहले लगातार छह दिनों तक तेल विपणन कंपनियों ने दोनों ईंधनों के दाम में वृद्धि की थी।

20 करोड़ के महामारी पैकेज में बमुश्किल 10 प्रतिशत वितरित : आरटीआई

मई में, जब केंद्र ने बड़े पैमाने पर 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की, तो कोविड से परेशान देश ने महामारी की वजह से लॉकडाउन के मद्देनजर इसकी उत्साह से सराहना की। फिर जैसा कि बाद में पता चला, यह खुशी समय से पहले की थी। इस बाबत नेट मंजूरी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा घोषित बड़ी राशि की तुलना में बहुत मामूली थी। 20 लाख करोड़ रुपये के ऐतिहासिक वित्तीय पैकेज के सटीक लाभों को उजागर करने का प्रयास करते हुए, पुणे के एक व्यापारी प्रफुल्ल शारदा ने आरटीआई के तहत एक प्रश्न दायर किया, और केंद्र से इस बाबत कुछ चौंकाने वाले जवाब मिले। अन्य बातों के अलावा, उन्होंने बड़े पैमाने पर 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज, सेक्टर-वार और राज्य-वार और क्या कोई शेष राशि सरकार के पास लंबित है, के विवरण की मांग की।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined