अर्थतंत्र

आम लोगों को झटका! आरबीआई ने दरों ने नहीं किया कोई बदलाव, GDP ग्रोथ अनुमान 9.5 फीसदी पर कायम

भारतीय रिजर्व बैंक ने नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। इस तरह अब रेपो रेट 4 फीसदी और रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसदी पर बरकरार रखा गया है। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने इसका एलान किया।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट पर चिंताओं के बीच एक टिकाऊ और साथ ही स्थायी आर्थिक सुधार का समर्थन करने के लिए, भारतीय रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2022 की अंतिम मौद्रिक नीति की समीक्षा में विकास-उन्मुख समायोजन रुख के साथ अपनी प्रमुख उधार दरों को बरकरार रखा है।

Published: undefined

भारत के केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने वाणिज्यिक बैंकों के लिए रेपो दर, या अल्पकालिक उधार दर को 4 प्रतिशत पर बनाए रखने का फैसला किया।

इसी तरह, रिवर्स रेपो दर को 3.35 प्रतिशत और सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ) दर और 'बैंक दर' को 4.25 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा गया।

Published: undefined

व्यापक रूप से यह अपेक्षा की गई थी कि एमपीसी समायोजनात्मक रुख के साथ दरों को बरकरार रखेगी।

आरबीआई ने वित्त वर्ष 2022 के विकास अनुमान को 9.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। आरबीआई की परियोजनाओं ने वित्त वर्ष 22 के लिए मुद्रास्फीति को 5.3 प्रतिशत पर बनाए रखा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined