सोमवार को दुनियाभर के शेयर बाजारों में भूचाल आने का बाद मंगलवार को तेजी देखने को मिली है। भारतीय शेयर बाजार भी बढ़त के साथ खुले हैं। बाजार ने जोरदार रिकवरी की है, BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मार्केट ओपन होते ही 1200 अंक उछल गया, जबकि Nifty ने भी 350 अंक की जोरदार उछाल के साथ कारोबार की शुरुआत की। इस बीच Tata Steel, Tata Motors से लेकर Adani Ports तक के शेयर ग्रीन जोन में कारोबार करते दिखे।
आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी समेत सभी प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं। घरेलू बाजार को चीन सहित दूसरे ग्लोबल बाजारों में रिकवरी से भी कुछ सपोर्ट मिल रहा है।
Published: undefined
खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स में 1225 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है और यह 74,352 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। जबकि निफ्टी में 379 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है और यह 22,537 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।
आज के टॉप गेनर्स में TITAN, TATASTEEL, TATAMOTORS, INFY, ADANIPORTS, SBI शामिल हैं. सेंसेक्स 30 के सभी 30 शेयर हरे निशान मे दिख रहे हैं।
Published: undefined
उधर, एशियाई बाजारों में सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन तेजी में कारोबार हो रहा है। सोमवार को जहां जापान और हांगकांग के शेयर बाजारों ने 9% तक का गोता लगा दिया था, तो वहीं मंगलवार को इनके साथ ही तमाम एशियाई मार्केट रिकवरी मोड में नजर आ रहे हैं।
शुरुआती कारोबार में गिफ्ट निफ्टी जहां 22,699 के स्तर पर पहुंचकर कारोबार करता नजर आ रहा था, तो वहीं जापान के निक्केई में जबरदस्त 7% की उछाल देखने को मिला। Honkong HangSang Index भी करीब 3% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। बात अमेरिकी बाजारों की करें, तो जहां डाउ जोंस और एसएंडपी500 रेड जोन में बंद हुए, तो वहीं Nasdaq ने ग्रीन जोन में क्लोजिंग की थी।
Published: undefined
इससे पहले सोमवार को एशियाई बाजारों में कोहराम मचा था। हांगकांग का हैंगसैंग 9.24%, जापान का निक्केई 8.50% फिसल गया था। तो वहीं दूसरी ओर सिंगापुर के बाजार में 7%, चीन के मार्केट में 5.5%, मलेशियाई बाजार में 4.2% की गिरावट आई थी। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई शेयर बाजार 4.1% और न्यूजीलैंड शेयर मार्केट 3.6% फिसल गया था।
वहीं सोमवार 7 अप्रैल 2025 को घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स में 2227 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 72,138 के लेवल पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी में 662 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 22,242 के लेवल पर बंद हुआ।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined