अर्थतंत्र

अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: सेंसेक्स 394 अंक लुढ़का, निफ्टी 11,312 पर बंद और इसरो निजीकरण पर चीफ के. सिवन का बयान

सरकार का संचार उपग्रहों के आयात पर प्रतिबंध लगाने का फैसला निजी कंपनियों के लिए बड़े अवसर पैदा करने वाला है। घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 394 अंक लुढ़ककर 38,220 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 96 अंक फिसलकर 11,312 पर ठहरा।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

संचार उपग्रहों के आयात पर प्रतिबंध नए अवसर खोलेगा: इसरो प्रमुख


सरकार का संचार उपग्रहों के आयात पर प्रतिबंध लगाने का फैसला निजी कंपनियों के लिए बड़े अवसर पैदा करने वाला है। यह बात भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष और अंतरिक्ष विभाग के सचिव के. सिवन ने कही। गुरुवार को "अनलॉकिंग इंडियाज पोटेंशियल इन स्पेस सेक्टर" विषय पर आयोजित वेबिनार में सिवन ने कहा कि यह निर्णय निजी क्षेत्र के लोगों, इसरो और न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) के लिए एक बड़ा अवसर प्रदान करता है।

बता दें कि हाल ही में सरकार ने भारतीय रक्षा उद्योग को आत्मनिर्भर बनाने और स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने के लिए 101 रक्षा उपकरणों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है।

इन उपकरणों की सूची में जीसेट-7आर, जीसेट-6 जैसे सैटेलाइट टर्मिनल और जीसेट-7सी जैसे उपग्रह शामिल हैं।

सिवन ने यह भी कहा कि छोटे उपग्रहों का प्रक्षेपण भी निजी क्षेत्र के लिए अपार संभावनाएं प्रदान करता है। उनके अनुसार, अंतरिक्ष क्षेत्र में निजी क्षेत्र की भागीदारी होना अच्छा है क्योंकि यह विविधता को बढ़ाता है।

Published: undefined

भारत में रचनाकारों के लिए प्रीमियम एनवे पोर्टफोलियो शुरू करने को तैयार एचपी


कंप्यूटर और प्रिंटर निर्माता-एचपी इंक अगले सप्ताह भारत में लैपटॉप और वर्कस्टेशन्स के एक विस्तृत प्रीमियम पोर्टफोलियो को लॉन्च करने के लिए तैयार हैं। यह सामाजिक दूरी के समय में रचनाकारों (क्रिएटर्स), यूट्यूबर्स, फोटोग्राफर, व्लॉगर्स और लघु फिल्म निमार्ताओं के बढ़ते समुदायों की आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करेगा।

सूत्रों ने गुरुवार को आईएएनएस को बताया कि लैपटॉप सेगमेंट में, एचपी एनवे पोर्टफोलियो में दो डिवाइस होंगे। एनवे 13 की कीमत 75,000 रुपये के आसपास होने की संभावना है। वहीं बेहतर सुविधाओं या स्पेसिफिकेशंस के साथ एनवे 15 की कीमत लगभग 1.20 लाख रुपये होगी।

सूत्रों के अनुसार, न केवल लैपटॉप, बल्कि एचपी पेशेवर रचनाकारों (प्रोफेशनल क्रिएटर्स) के लिए भी शक्तिशाली मोबाइल वर्कस्टेशन शुरू करने के लिए तैयार है। सूत्रों की मानें तो इनमें एचपी जेडबुक स्टूडियो और एचपी जेडबुक क्रिएट शामिल हो सकते हैं।

Published: undefined

सेंसेक्स 394 अंक लुढ़का, निफ्टी 11,312 पर बंद

घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 394 अंक लुढ़ककर 38,220 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 96 अंक फिसलकर 11,312 पर ठहरा। कमजोर वैश्विक संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव बना रहा, जिससे प्रमुख संवेदी सूचकांकों में तकरीबन एक फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। सत्र के आखिर में सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले 394.40 अंकों यानी 1.02 फीसदी की गिरावट के साथ 38,220.39 पर बंद हुआ और निफ्टी पिछले सत्र से 96.20 अंकों यानी 0.84 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,312.20 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 330.89 अंकों की गिरावट के साथ 38,283.90 पर खुला और 38,155.78 तक फिसला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 38,402.45 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 90.95 अंकों की गिरावट के साथ 11,317.45 पर खुला और 11,289.80 तक फिसला जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,361.45 रहा।

Published: undefined

टेक्नो ने भारत में 50 लाख ग्राहक होने के मौके पर स्पार्क 6 एयर 3 जीबी वेरिएंट लॉन्च किया


ट्रांशन होल्डिंग्स के स्वामित्व वाले वैश्विक प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो ने भारत में स्पार्क 6 एयर स्मार्टफोन के नए तीन जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस नए वेरिएंट को भारत में टेक्नो के 50 लाख ग्राहक पूरे होने के मौके पर पेश किया है।

टेक्नो को स्पार्क सीरीज के स्मार्टफोन में काफी सफलता प्राप्त हुई है। टेक्नो स्पार्क गो प्लस, स्पार्क 5, स्पार्क 5 प्रो, स्पार्क पावर 2 और हाल ही में लॉन्च किए गए स्पार्क 6 एयर के लिए ग्राहकों का आकर्षण खास तौर पर देखा गया है। कंपनी ने किफायती रेंज और 10 हजार रुपये तक की रेंज में अपनी स्थिति को मजबूत किया है।

ट्रांशन इंडिया के सीईओ अरिजीत तालपात्रा ने कंपनी द्वारा भारत में 50 लाख से अधिक संतुष्ट ग्राहकों को जोड़ना एक मील का पत्थर बताया है। उन्होंने एक बयान में कहा कि यह ग्राहकों को सस्ती कीमत पर प्रीमियम फीचर्स प्रदान करने की प्रतिबद्धता का ही प्रमाण है।
स्विगी डिलिवरी कर्मियों ने हड़ताल के बाद की काम पर वापसी


ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी के डिलीवरी कर्मी वेतन काटे जाने को लेकर हड़ताल पर जाने के बाद अब काम पर वापस लौटने लगे हैं। एक डिलीवरी एक्जीक्यूटिव ने इसकी जानकारी दी है।

एक सीनियर डिलीवरी एक्जीक्यूटिव ने आईएएनएस संग हुई बातचीत में कहा, "कंपनी ने वादा किया है कि हमारे द्वारा उठाए गए मुद्दों का निवारण किया जाएगा और सोमवार से कोई भी परेशानी नहीं होगी।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined