विधानसभा चुनाव 2023

UP Election 2022 Phase 4 Voting: 11 बजे तक 22.62 फीसदी हुआ मतदान, इस जिले में सबसे ज्यादा वोटिंग

चुनाव आयोग ने कहा कि 22.62 प्रतिशत मतदान का आंकड़ा एक अनुमानित प्रवृत्ति है क्योंकि कुछ मतदान केंद्रों के आंकड़ों में समय लगता है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के विधानसभा चुनाव में सुबह 11 बजे 22.62 फीसदी मतदान हुआ। चुनाव आयोग द्वारा बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गई है। चुनाव आयोग ने कहा कि 22.62 प्रतिशत मतदान का आंकड़ा एक अनुमानित प्रवृत्ति है क्योंकि कुछ मतदान केंद्रों के आंकड़ों में समय लगता है।

बांदा में 23.85 फीसदी, फतेहपुर में 22.49 फीसदी, हरदोई में 20.27 फीसदी, खीरी में 26.29 फीसदी, लखनऊ में 21.42 फीसदी, पीलीभीत में 27.43 फीसदी, रायबरेली में 21.41 फीसदी, सीतापुर में 21.99 फीसदी और उन्नाव में 21.27 फीसदी मतदान हुआ।

इस चौथे चरण में मतदाता 624 उम्मीदवारों में से नौ जिलों की 59 सीटों से अपने विधायकों का चयन करेंगे। यहां कुल 2.13 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 1.14 करोड़ पुरुष, 99.3 लाख महिला और 966 ट्रांसजेंडर हैं।

चुनाव आयोग ने कहा कि 24,643 मतदान केंद्र और 13,817 मतदान केंद्र हैं जिनमें प्रति बूथ अधिकतम 1,250 मतदाता हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined