विधानसभा चुनाव 2023

यूपी चुनावः तीसरे चरण में 59 सीटों पर दोपहर एक बजे तक 35.88 फीसद वोटिंग, जानें कहां कितना फीसदी हुआ मतदान

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रम्हदेव तिवारी ने बताया कि हाथरस में 36.67 प्रतिशत, फिरोजाबाद में 38.21, कासगंज में 37.57, एटा में 42.31, मैनपुरी में 41.08, फरूर्खाबाद में 35.10, कन्नौज में 37.90, इटावा में 36.26, औरैया में 35.1222 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का तीसरे चण के लिए मतदान हो रहा है। इस दौरान लोग पूरे उत्साह के साथ अपने अधिकार का प्रयोग कर रहे है। एक बजे तक राज्य 35.88 प्रतिशत मतदान हो चुका है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रम्हदेव तिवारी ने बताया कि 59 विधानसभा सीटों के 16 जिले में अभी तक 35.88 प्रतिशत मतदान हुआ है।

निर्वाचन अधिकारी के अनुसार एक बजे तक हाथरस में 36.67 प्रतिशत, फिरोजाबाद में 38.21, कासगंज में 37.57, एटा में 42.31, मैनपुरी में 41.08, फरूर्खाबाद में 35.10, कन्नौज में 37.90, इटावा में 36.26, औरैया में 35.12, कानपुर देहात में 34.43, कानपुर नगर में 28.56, जालौन में 37.43, झांसी में 32.86, ललितपुर में 42.10, हमीरपुर 35.83, महोबा में 38.13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

Published: undefined

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण के मतदान के दौरान इटावा में समाजवादी पार्टी का कुनबा जुटा। समाजवादी पार्टी के संस्थापक तथा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव ने इटावा के सैफई में मतदान किया। व्हीलचेयर पर मतदान करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को देखने के लिए भारी भीड़ एकत्र थी। इटावा के जसवंतनगर से शिवपाल सिंह यादव समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं।

Published: undefined

विधानसभा चुनाव में तमाम दिग्गज भी मतदान कर रहे हैं। केन्द्र सरकार में मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने हमीरपुर में मतदान किया। उन्होंने हमीरपुर के श्री विद्या मंदिर इंटर कालेज में बने बूथ संख्या 122 में मतदान किया। उनके साथ नगर पालिका चैयरमैन कुलदीप निषाद भी मौजूद थे। भाजपा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने भी रविवार को मतदान किया। उन्होंने जालौन के उरई के उद्योग केंद्र पोलिंग बूथ पर अपने मत का प्रयोग किया।

Published: undefined

हाथरस विधानसभा क्षेत्र के गांव भीम नगरिया के लोगों ने सड़क निर्माण न होने के विरोध में मतदान का बहिष्कार कर दिया। वहीं, हाथरस सदर सीट से सपा प्रत्याशी ब्रजमोहन राही ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया। कानपुर में बिल्हौर विधानसभा के कसगंवा गांव में पानी, नाली, पुल व तमाम समस्याओं से परेशान ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। मतदान न होने की सूचना पर निर्वाचन संबंधित अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक लिखित तौर पर सारी चीजें नहीं दी जाएंगी तब तक बहिष्कार जारी रखेंगे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined