विधानसभा चुनाव 2023

यूपी चुनावः छठे चरण में 57 सीट पर मतदान जारी, 3 बजे तक 46.70 फीसद वोटिंग, योगी समेत कई मंत्रियों की साख दांव पर

छठे चरण की 57 सीटों में से 11 सुरक्षित सीट हैं। साल 2017 के चुनाव में इन 57 सीटों में से 46 सीटें बीजेपी ने हासिल की थीं। बीएसपी के पास पांच, सपा के पास दो सीटें थीं। कांग्रेस, अपना दल, सुभासपा और निर्दलीय के खाते में एक-एक सीट आई थी।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में आज दस जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। तीन बजे तक कुल 46.70 प्रतिशत मतदान हो चुका है। जिसमें सबसे अधिक 52.40 प्रतिशत मतदान अंबेडकर नगर में हुआ है। इस चरण में सीएम योगी समेत कई मंत्रीयों की साख दांव पर है।

राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रम्हदेव राम तिवारी ने बताया कि यूपी विधानसभा समान्य निर्वाचन के छठे चरण में 57 सीटों पर 3 बजे तक कुल 46.70 प्रतिशत मतदान हुआ है। अंबेडकर नगर में 52.40, बलरामपुर में 42.67, सिद्धार्थ नगर में 45.33, बस्ती में 46.49, संतकबीर नगर में 44.67, महराजगंज में 47.54, गोरखपुर में 46.44, कुशीनगर में 48.49, देवरिया में 45.35, बलिया में 46.48 प्रतिशत मतदान हुआ है।

Published: undefined

सिद्धार्थनगर में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और बांसी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी जय प्रताप सिंह ने नरकटहा स्थित बूथ पर पहुंचकर मतदान किया। वह अपने पूरे परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे थे। मंत्री ने लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया और परिवार के साथ वोट डाला। बाहर निकलने के बाद उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान का अधिकार सबको है। हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग करके लोकतंत्र को मजबूत बनाए और एक अच्छी सरकार बनाने में सहयोग करे।

Published: undefined

सिद्धार्थनगर जिले की कपिलवस्तु विधानसभा 303 के बूथ संख्या 257 पर ईवीएम खराब हो गई। सपा ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील करते हुए कहा कि सिद्धार्थनगर जिले की बांसी विधानसभा 304 के बूथ संख्या 96 पर ईवीएम खराब हैं। वहीं, बस्ती जिले की सदर विधानसभा 310 के बूथ संख्या 01 पर पिछले तीन घंटे से ईवीएम खराब है। सपा ने ट्वीट करते हुए चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है।

Published: undefined

इस चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट से चुनाव मैदान में हैं। बलिया की बांसडीह से नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी सपा प्रत्याशी हैं। इटवा सीट से बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी मैदान में हैं तो उनके मुकाबले में सपा के कद्दावर नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय चुनाव लड़ रहे हैं। फाजिलनगर सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य सपा प्रत्याशी हैं। इसी तरह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू कुशीनगर की तमकुहीराज से चुनाव लड़ रहे हैं। बसपा प्रत्याशिमों में प्रमुख नाम रसड़ा से चुनाव लड़ रहे उमाशंकर सिंह का है।

Published: undefined

इन 57 सीटों में से 11 सुरक्षित सीट हैं। साल 2017 के चुनाव में इन 57 सीटों में से 46 सीटें बीजेपी ने हासिल की थीं। बीएसपी के पास पांच, सपा के पास दो सीटें थीं। कांग्रेस, अपना दल, सुभासपा और निर्दलीय के खाते में एक-एक सीट थी। उत्तर प्रदेश में अब तक 5 चरण की वोटिंग हो चुकी है, जिसमें 403 में से 292 सीटों पर वोट पड़ चुके हैं। अब पूर्वांचल की 111 सीटों पर वोटिंग बाकी है, जिसमें आज छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर वोटिंग है। आखिरी चरण में 7 मार्च को 54 सीटों पर मतदान होगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • राहुल-अखिलेश की अनोखी जनसभा, माइक खराब लेकिन देश की वर्तमान दशा-दिशा और भविष्य पर खूब हुई चर्चा, देखें वीडियो

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: ईरानी राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर की आपात स्थिति में लैंडिंग, हादसे का अंदेशा, रेस्क्यू के लिए टीमें रवाना

  • ,
  • लोकसभा चुनावः बिहार की 5 सीट पर भी कल वोटिंग, सारण में रोहिणी तो हाजीपुर में चिराग की साख दांव पर

  • ,
  • ईरानी राष्ट्रपति को ले जा रहे हेलीकॉप्‍टर की अजरबैजान में हुई हार्ड लैंडिंग, दुर्घटना की खबरों को खारिज किया

  • ,
  • लोकसभा चुनावः पांचवें चरण में कल बंगाल की 7 सीट पर भी मतदान, BJP के कई दिग्गजों की साख दांव पर