मनोरंजन

अच्छी कहानी और दमदार रोल न हो तो अभिनय के बिना भी रह सकता हूं: डैनी 

पांच दशकों में 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता डैनी डेंजोंगप्पा का कहना है कि अच्छी कहानी और दमदार किरदार नहीं मिलने पर वे अभिनय के बिना भी रह सकते हैं। डैनी ने अपने लंबी फिल्मी करियर में कई चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। 

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  अभिनेता डैनी डेंजोंगप्पा

रुपहले पर्दे पर पांच दशकों में 100 से अधिक फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाने वाले अभिनेता डैनी डेंजोंगप्पा की फिलहाल अभिनय से सेवानिवृत्त होने की कोई योजना नहीं है, लेकिन डैनी ने कहा कि यह उनके लिए एक ऐसी चीज है जिसके बिना वह रह सकते हैं।

पिछले कुछ सालों में डैनी नाम फिल्म ‘शबाना’, ‘बेबी’ और ‘बैंग बैंग’ में नजर आए थे। कभी अभिनय के बिना जीवन जीने के विचार पर उन्होंने कहा, “मैं ऐसा कर सकता हूं। मैं ध्यान कर सकता हूं और दुनिया भर में घूम सकता हूं। मैं पेंटिंग और बागवानी कर सकता हूं। लेकिन एक अच्छी पटकथा मिलने पर फिल्म करना अच्छा है। मुझे पटकथाएं मिलती रहती हैं, मैं उन्हें पढ़ता हूं और फिर मैं एक साल में एक फिल्म करता हूं जो एक अच्छा बदलाव है।”

उन्होंने कहा, “मैं ज्यादातर सर्दियों में शूटिंग करता हूं, क्योंकि यह मेरे लिए एक बहुत ही आरामदायक स्थिति होती है। मैं दौड़ का हिस्सा नहीं हूं। मैंने यह कभी नहीं किया है। मेरी अपनी जगह है।”

Published: 26 May 2018, 5:06 PM IST

1971 में फिल्म‘जरूरत’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद डैनी ने फिल्म उद्योग में एक विलेन के रूप में खास जगह बनाई। फिल्म ‘36 घंटे’, ‘द बर्निग ट्रेन’, ‘बंदिश’ और ‘अग्निपथ’ जैसी फिल्मों में उनके द्वारा निभाए गए खलनायक के किरदारों को आज भी लोगों के जेहन में है।

उन्होंने कहा, “इसमें (खलनायक की भूमिका) एक अलग आकर्षण है। 1970, 80 और 90 के दशक में नायक के बाद खलनायक सबसे महत्वपूर्ण चरित्र होता था। खलनायक के बिना कोई पटकथा नहीं होती थी। यह इस अर्थ में और रोमांचक था कि खलनायक के लिए संवाद और दृश्य जबरदस्त होते थे। अब समय बदल गया है। आजकल आप नायकों को नकारात्मक भूमिका में देख रहे हैं।”

हाल ही में डैनी ने फिल्म ‘बायोस्कोपवाला’ में मुख्य भूमिका निभाई है।

उन्होंने कहा, “यह इसलिए विशेष नहीं है क्योंकि मैं मुख्य भूमिका निभा रहा हूं। ऐसा नहीं है कि मैं गाने गा रहा हूं या पेड़ के चारों ओर नृत्य कर रहा हूं। यह एक यथार्थवादी किस्म की फिल्म है। यह एक बहुत ही अपरंपरागत भूमिका है।”

डैनी की अगली फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ है जिसमें कंगना रनौत शामिल हैं।

Published: 26 May 2018, 5:06 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 26 May 2018, 5:06 PM IST