
अभिनेता विक्रांत मैसी की पत्नी शीतल ठाकुर बुधवार को अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर अभिनेता ने खास अंदाज में बधाई दी।
अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर पत्नी संग रोमांटिक अंदाज में तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वे दोनों पहाड़ों में ढलते हुए सूरज को देख रहे हैं।
अभिनेता ने तस्वीरों के साथ पत्नी के लिए प्यार भरा नोट भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने दिल की बातें बयां कीं। उन्होंने लिखा, "तुम्हारे साथ कई और ढलते हुए सूरज देखने, यात्राएं करनी, हंसी-ठिठोली और स्वादिष्ट खाने के साथ मजे, प्यार, जिंदगी और साथ में बच्चों के साथ पलों को बिताना है। आज तुम्हारा इस दुनिया में और मेरी जिंदगी का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद करना चाहूंगा। साथ ही, हर गुजरते पल के साथ मैं तुम्हें और ज्यादा प्यार करता हूं। हमेशा खुश रहो। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, शीतल।"
Published: undefined
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बुधवार को अपना 27वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर अभिनेता रजत बेदी ने खास अंदाज में उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
रजत ने इंस्टाग्राम पर आर्यन के साथ तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें एक चमकता हुआ सितारा बताया और उनकी नई शुरुआत के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।
रजत ने इमोशनल होते हुए लिखा, "एक सितारा सिर्फ चमकने के लिए ही नहीं, बल्कि अंधेरे जीवन को रोशन करने के लिए हुआ है। जो अपने हर सपने को हकीकत में बदलने की ताकत रखता है।"
अभिनेता ने तारीफ करते हुए लिखा, "आर्यन तुम्हारे अंदर वो सोच, जोश और सच्चा दिल है, जो कुछ भी कर सकता है। आज तुम्हारा दिन है। जाओ इसे खुशियों से सजाओं, मोमबत्तियों से रोशन और प्यार से भर दो। तुम्हारी नई यात्रा अभी शुरू हुई है। जिंदगी का यह हिस्सा कहलाता है – खुशी। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।"
Published: undefined
दिल्ली की राजधानी में लाल किला के पास हुए भयंकर बम धमाके ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। इस धमाके में कई लोगों की जान चली गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए। इस घटना को लेकर हास्य अभिनेता राजपाल यादव ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी चिंता और संवेदनाएं साझा की हैं।
राजपाल यादव ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह किसी शूट के लिए तैयार होते दिख रहे थे। वीडियो में वह कैमरे की ओर देखते हुए बोले, 'सुबह का समय है। मैं एक ऐसे शब्द का जिक्र करना चाहता हूं, जिसे मैं बचपन से सुनता आया हूं-'हरि हर'''।
उन्होंने बताया कि यह शब्द उनके लिए हमेशा आशीर्वाद का प्रतीक रहा है। राजपाल ने कहा, ''हरि हर शब्द का इस्तेमाल आशीर्वाद के रूप में होता है। मेरी कामना है कि हर वंश, हर परिवार, हर व्यक्ति सुरक्षित रहे और फले-फूले।''
उन्होंने आगे कहा कि दुनिया में सभी को एक परिवार की तरह समझना चाहिए, इसी विचार को उन्होंने संस्कृत के प्रसिद्ध श्लोक 'वसुधैव कुटुंबकम' के साथ जोड़ते हुए व्यक्त किया।
Published: undefined
अभिनेता गोविंदा को मंगलवार की रात अचानक तबीयत खराब होने के बाद क्रिटिकेयर एशिया अस्पताल में भर्ती किया गया था। अब एक्टर को अस्पताल से छुट्टी मिल रही है और उनकी तबीयत बिल्कुल ठीक है।
गोविंदा ने मीडिया से बात करते हुए अपने अचानक बीमार पड़ने का कारण भी बताया। गोविंदा को अचानक बेहोश होने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था, लेकिन अब एक्टर खुद अस्पताल से निकलकर घर पहुंचे हैं।
अस्पताल के बाहर मीडिया से बात करते हुए गोविंदा ने अपनी तबीयत के लिए अधिक एक्सरसाइज को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि यह ज्यादा एक्सरसाइज और थकान दोनों का नतीजा था।
गोविंदा ने कहा, "पहले भी मैंने योग और प्राणायाम किए थे। ये सेहत के लिए बहुत अच्छे होते हैं, लेकिन ज्यादा एक्सरसाइज करने की वजह से कल मेरी ऐसी हालत हुई। मेरे लिए योग और प्राणायाम ही सही हैं।" आगे के इलाज और टेस्ट पर बात करते हुए एक्टर ने कहा कि फिलहाल कुछ दवाइयां दी गई हैं, जो जरूरी हैं।
Published: undefined
फिल्मी दुनिया से दूर ट्विंकल खन्ना लेखक और खुद के ओटीटी शो की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। अब उन्होंने अपनी मचअवेटेड बुक 'मिसेज़ फनीबोन्स: शीज़ जस्ट लाइक यू एंड अ लॉट लाइक मी' का सीक्वल रिलीज कर दिया है।
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बुक लॉन्च करते हुए अपना अनुभव शेयर किया है। ट्विंकल खन्ना ने अपनी नई बुक को लेकर सोशल मीडिया अपडेट किया है और फैंस को 'मिसेज़ फनीबोन्स रिटर्न्स' के बारे में जानकारी दी है।
एक्ट्रेस ने बुक का पहला लुक शेयर कर लिखा, "मैं अब तक जितने भी बुक फेयर पर गई हूं, लोगों ने जरूर मिसेज़ फनीबोन्स के सीक्वल के बारे में पूछा है, आखिरकार वो आ ही गया है। उन्होंने आगे लिखा, "महिलाओं के जीवन, राजनीति, धर्मगुरुओं, खबरों, नुकसान, दुख, बढ़ती उम्र और हंसी के बारे में लिखने के दस साल। एक दशक से देख रही हूं कि भारत महिलाओं को कैसे देखता है और मैं भारत को कैसे देखती हूं। इस बार मिसेज़ फनीबोन्स रिटर्न्स, बड़ी हैं, समझदार हैं? मिसेज़ फनीबोन्स और वेलकम टू पैराडाइज तक, मेरी कौन सी किताब ने आपको सबसे ज्यादा प्रभावित किया?
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined