बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अक्षय कुमार ने इस ट्रेलर को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर इसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
फिल्म में एक बार फिर कोर्टरूम ड्रामा, सामाजिक मुद्दे, और हास्य का मेल देखने को मिलेगा।
इस बार कहानी और भी गंभीर और संवेदनशील विषय को उठाती नजर आती है, जिसमें दो जॉली, अक्षय कुमार और अरशद वारसी, आमने-सामने हैं।
ट्रेलर की शुरुआत एक गंभीर और भावनात्मक डायलॉग से होती है, "मेरे दादा को परदादा से और मुझे पिता से जो विरासत में मिली, वही सौंपना चाहता था मैं अपने बेटे को।"
इस वॉयसओवर के साथ दंगों, पुलिस के लाठीचार्ज और सामाजिक उथल-पुथल के दृश्य सामने आते हैं। इसी दौरान एक महिला 'स्वर्गीय राजाराम सोलंकी' की मूर्ति के पैरों से लिपटी दिखाई देती है।
इसके बाद अक्षय कुमार की एंट्री होती है, जो स्कूटर चलाते नजर आते हैं। वह पैसों के बदले में अपने असिस्टेंट से कहते हैं, "कोई जॉली बोले तो उसे मेरे पास ही लेकर आना।"
Published: undefined
सितंबर का पहला हफ्ता बॉलीवुड के लिए काफी खास रहा, क्योंकि दो बड़ी और एक-दूसरे से बिल्कुल अलग विषयों पर बनी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं। एक तरफ टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की जबरदस्त एक्शन से भरपूर 'बागी 4' है, तो दूसरी ओर अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती जैसे सीनियर कलाकारों की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' ने दर्शकों का ध्यान खींचा।
टाइगर श्रॉफ की 'बागी' पहले भी दर्शकों में खासा लोकप्रिय रही है। ऐसे में 'बागी 4' से भी काफी उम्मीदें लगाई गई थीं। फिल्म को 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और पहले दिन 12 करोड़ रुपए की कमाई करके एक अच्छी शुरुआत की थी। लेकिन, इसके बाद फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई। दूसरे दिन इसका कलेक्शन घटकर 9.25 करोड़ रुपए रहा और तीसरे दिन थोड़ा सुधार करते हुए 10 करोड़ रुपए की कमाई हुई। हालांकि, चौथे दिन यानी सोमवार से फिल्म की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई।
सोमवार को फिल्म ने केवल 4.5 करोड़ रुपए कमाए और मंगलवार को यह आंकड़ा और नीचे गिरकर 4.04 करोड़ रुपए पर आ गया। इस तरह अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 39.88 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है। गौर करने वाली बात यह है कि इस फिल्म को लगभग 200 करोड़ रुपए के भारी-भरकम बजट में बनाया गया है, और इस हिसाब से देखा जाए तो फिल्म को अभी लंबा रास्ता तय करना बाकी है।
Published: undefined
धर्मा प्रोडक्शंस की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का नया गाना 'पनवाड़ी' रिलीज हो चुका है। सोशल मीडिया से लेकर म्यूजिक चार्ट्स तक, हर जगह इस गाने की धूम मची हुई है। गाने में वरुण धवन, जान्हवी कपूर, रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा जैसे सितारों की केमिस्ट्री देखते ही बनती है।
इस गाने की शुरुआत भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की देसी गायकी से होती है। इसके बाद गाने में मस्ती शुरू होती है। गाने की चंद लाइनें कुछ इस तरह हैं, ''पनवाड़ी के पीछे वाली पतली गली में है तुम्हारे सजन की कोठरी।''
एपीएस के संगीत निर्देशन में तैयार हुए इस गाने के लिरिक्स जयराज ने लिखे हैं। गाने में खेसारी लाल यादव के साथ मासूम शर्मा, देव नेगी, निकिता गांधी, अकासा सिंह और प्रीतम ने भी अपनी-अपनी गायकी का जलवा बिखेरा है। जहां खेसारी ने भोजपुरी का ठेठ रंग डाला, वहीं मासूम शर्मा ने हरियाणवी अंदाज से गाने को और शानदार बनाया।
गाने की कोरियोग्राफी की बात करें तो पीयूष भगत और शाजिया सामजी ने शॉट्स और मूव्स में स्टाइल का तड़का दिया है।
Published: undefined
दिग्गज अभिनेता कबीर बेदी वेब सीरीज 'गांधी' में दादाभाई नौरोजी की भूमिका में नजर आएंगे, जिसको लेकर उनका कहना है कि यह उनके करियर का सबसे गौरवपूर्ण अनुभव है।
अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल से कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वे संगीतकार एआर रहमान और अन्य कलाकारों के साथ नजर आ रहे हैं।
अभिनेता ने इसे कैप्शन दिया, "'गांधी' सीरीज का टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शानदार तालियों के साथ स्वागत किया गया। मुझे गर्व है कि मैंने भारत के महान नेता दादाभाई नौरोजी का किरदार निभाया, जिन्होंने लंदन में गांधीजी के शुरुआती दिनों में उन्हें प्रेरित किया। दर्शकों की प्रशंसा ने हम सभी को बहुत प्रभावित किया। निर्माताओं हंसल मेहता, समीर नायर, सिद्धांत खेतान, संगीतकार एआर रहमान और अप्लॉज एंटरटेनमेंट की बड़ी सफलता है। पूरी कास्ट और क्रू, खासकर शानदार प्रतीक गांधी को बधाई। टोरंटो, आपके प्यार के लिए धन्यवाद।"
Published: undefined
टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रीम शेख अपने खूबसूरत लुक और अनोखे अंदाज के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। अपनी बेहतरीन अदाकारी के साथ-साथ वह फैशन के मामले में भी फैंस के दिलों पर राज करती हैं। बुधवार को अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
इन तस्वीरों में रीम ने काले रंग का लखनऊ चिकनकारी अनारकली सूट पहना है, जो उनकी सादगी और स्टाइल का शानदार मिश्रण पेश करता है। इस सूट की बारीक कढ़ाई और हल्का-फुल्का फैब्रिक उनके लुक को और भी आकर्षक बना रहा है।
रीम ने अपने इस ट्रेडिशनल परिधान को सादगी भरे मेकअप के साथ पूरा किया। उन्होंने मिनिमल मेकअप के साथ बालों को खुला छोड़ रखा है, जो उनके चेहरे की खूबसूरती को और निखार रहा है।
इसके साथ ही रीम ने सफेद रंग के बड़े-बड़े झुमके पहने, जो उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं। तस्वीरों में वह अलग-अलग अंदाज में पोज देती नजर आईं, जिसमें उनकी मुस्कान और कॉन्फिडेंस साफ झलक रहा है। हर तस्वीर में उनकी खूबसूरती और आत्मविश्वास फैंस को लुभा रहा है।
रीम ने अपनी इन तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा, "रात को जब चांद चमके…"।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined