प्रसिद्ध गायिका आशा भोसले ने महान संगीतकार राहुल देव बर्मन की जयंती पर उन्हें याद किया और उनके अमूल्य योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने बर्मन की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उनके हारमोनियम पर माला भी चढ़ाई। इस दौरान उनके साथ महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री आशीष शेलार भी मौजूद रहे।
आशा भोसले ने फैंस के साथ उनकी जयंती का केक भी काटा।
आईएएनएस से बात करते हुए आशा भोसले ने आर. डी. बर्मन, जिन्हें प्यार से पंचम दा भी कहा जाता है, के साथ काम करने का अपना अनुभव याद किया। उन्होंने दुख जताया कि आज जब सब लोग उनका 85वां जन्मदिन मना रहे हैं, तब वे हमारे बीच नहीं हैं।
उन्होंने कहा, "आर. डी. बर्मन के साथ मुझे गाना गाने में मुझे कभी तकलीफ नहीं हुई। मैं उनकी धुनों पर बहुत आसानी से गाना गाती थीं, लेकिन अब जो नए गायक आएंगे, वो उनके संगीत पर गाना नहीं गा पाएंगे। उन्हें आर. डी. बर्मन की धुनों पर गाना गाने में काफी तकलीफ होगी। नए कलाकार वो गाने नहीं गा पाएंगे जो मैंने उनके साथ गाए थे।"
Published: undefined
रेटिंग : (4 स्टार),
कलाकार : काजोल, रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता, खेरिन शर्मा.
निर्देशक : विशाल फुरिया
‘शैतान’ के निर्माताओं की अपनी तरह की पहली पौराणिक-हॉरर मूवी ‘मां’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। यह एक अनोखी हॉरर फिल्म है जिसमें डर, पौराणिक कथाओं और भावना का जबरदस्त मेल देखने को मिलता है। इसे विशाल फुरिया ने निर्देशित किया है और काजोल ने इसमें अपने करियर का दमदार अभिनय किया है। यह फिल्म भारतीय सिनेमा को एक नए और साहसिक जोन में ले जाती है।
फिल्म की कहानी आधुनिक समय में घटती है, जहां प्राचीन शक्तियां फिर से सामने आती हैं। इसमें अंबिका नाम की मां की कहानी है, एक ऐसी मां जिसका अटूट प्रेम उसके बच्चे को खतरे में डालने पर दैवीय क्रोध में बदल जाता है। काजोल ने अंबिका का किरदार बहुत जबरदस्त ढंग से निभाया है। वह एक तरफ मां का प्यार दिखाती हैं, तो दूसरी तरफ गुस्से में राक्षसों का विनाश करने वाली देवी जैसी लगती हैं।
‘मां’ की खास बात यह है कि इसमें डर का माहौल बनाने के लिए सस्ते डरावने दृश्यों (जैसे अचानक डराने वाले सीन) का सहारा नहीं लिया गया। बल्कि यह पौराणिक कथाओं को डरावनी कहानियों के साथ सहजता से जोड़ती है। फिल्म में काली और रक्तबीज की पौराणिक कथा को नए अंदाज में पेश किया गया है। इसमें आस्था और बुराई के बीच चलने वाली लड़ाई को दिखाया गया है। फिल्म में भावनात्मक जुड़ाव के साथ-साथ सुपरनेचुरल रोमांच भी भरपूर है।
Published: undefined
नकुल मेहता स्टारर सीरियल 'इश्कबाज' के 9 साल पूरे हो चुके हैं। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर कर अपने जज्बात शेयर किए। नकुल ने बताया कि इस शो ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई।
अभिनेता ने अपने सफर को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की। उन्होंने इसे अपना एक ऐसा प्रोजेक्ट बताया जिसके लिए उन्होंने अपना “खून, पसीना, आंसू और बहुत कुछ” दिया, जो आखिरकार उनके फैंस के लिए सिर्फ एक शो से कहीं ज्यादा बढ़कर हो गया।
बताया कि कैसे इश्कबाज दर्शकों के लिए एक “कम्फर्ट जोन” बन गया, साथ ही नकुल ने शो से जुड़े सभी लोगों को धन्यवाद दिया, उनके जुनून और उद्देश्य को श्रेय दिया, जिसे वह आज भी याद करते हैं। उन्होंने शो के पूरे कलाकारों को दिखाते हुए एक एनिमेटेड पोस्टर शेयर किया, जिसके कैप्शन में अभिनेता ने लिखा, "9 साल के शो को मैंने अपना खून, पसीना, आंसू और उससे भी ज्यादा कई सारी चीजें दीं। लेकिन आपने इसे अपना बनाया और इसे एक अलग पहचान मिल गई। यह आपका एक कम्फर्ट जोन बन गया। जब यह शो प्रसारित हुआ था, तब मैं क्या था और शो खत्म होने तक मैं क्या बन गया। इस शो के दौरान मैंने जो कुछ भी सीखा उसे मैं अपने काम में जरूर इस्तेमाल करता हूं।"
Published: undefined
रश्मिका मंदाना ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया पर अपनी आगामी फिल्म 'मैसा' की पहली झलक दिखाई। उन्होंने बताया कि इसमें उनका किरदार निडर और ताकतवर है।
अभिनेत्री ने बताया कि उनका यह किरदार उनके एक ऐसे रूप को दिखाता है जिसे उन्होंने भी पहले कभी नहीं देखा था।
रश्मिका ने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया, जिसमें उनका किरदार काफी ताकतवर और गंभीर दिखाया गया है। पोस्टर में उनका चेहरा खून से लथपथ दिख रहा है और आंखों में क्रोध की ज्वाला धधक रही है। यह उनके किरदार की उग्रता को दर्शाता है।
लुक की बात करें तो उन्होंने लाल साड़ी पहनी हुई है। उनके गहने आदिवासी स्टाइल की याद दिलाते हैं। इसके अलावा, उन्होंने चांद के आकार वाली बिंदी भी लगाई हुई है।
इस पोस्टर को शेयर करते हुए रश्मिका मंदाना ने कैप्शन में लिखा, ''मैं हमेशा आप लोगों को कुछ नया, कुछ अलग और कुछ रोमांचक देने की कोशिश करती हूं। यह उन्हीं में से एक है, एक ऐसा किरदार जिसे मैंने पहले कभी नहीं निभाया, एक ऐसी दुनिया जिसमें मैंने कभी कदम नहीं रखा, और अपने एक नए रूप से मिलना, जिसे मैं भी पहले नहीं जानती थी। यह बहुत ही खतरनाक, गंभीर और बिलकुल असली है। मैं थोड़ी नर्वस भी हूं और बहुत उत्साहित भी हूं। मैं सच में इसके रिलीज होने का इंतजार नहीं कर सकती। ये तो बस शुरुआत है।''
Published: undefined
अभिनेता करण टैकर की अपकमिंग वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स 2' रिलीज को तैयार है। टैकर ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की संभावनाओं और खतरों पर समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात की। उनका मानना है कि एआई एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मददगार है, लेकिन यह एक्टर्स के लिए खतरा भी बन सकता है। साथ ही, साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों ने भी उनकी चिंता बढ़ा दी है।
करण टैकर ने बताया कि उनकी सीरीज 'स्पेशल ऑप्स 2' मुख्य रूप से साइबर क्राइम पर आधारित है, जिसमें एआई का भी छोटा-सा हिस्सा है। उन्होंने बताया, "एआई अब हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। फिल्मों में वीएफएक्स के जरिए धमाकों जैसे सीन बनाए जाते हैं, जो एआई की मदद से संभव होते हैं।"
करण ने यह भी बताया कि उनके दो विज्ञापन एआई की मदद से बनाए गए थे। हालांकि, करण ने एआई के खतरों पर चिंता जताई। उन्होंने एक अनुभव साझा करते हुए बताया, "निर्देशक नीरज पांडे ने मुझे एक तीन मिनट की शॉर्ट फिल्म दिखाई, जो पूरी तरह एआई पर आधारित थी। इसमें सभी किरदार नकली थे और कंप्यूटर प्रॉम्प्ट्स से बनाए गए थे। यह इतना वास्तविक लग रहा था कि मुझे यकीन नहीं हुआ।"
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined