
बाल कलाकार के तौर पर साल 1980 में आई फिल्म 'बाजार' से डेब्यू करने वाली तब्बू यानी तबस्सुम फातिमा मंगलवार को अपना 54वां जन्मदिन मना रही हैं।
एक्ट्रेस के जन्मदिन पर बॉलीवुड स्टार्स भी खूब सारा प्यार लुटा रहे हैं। अब राजश्री फिल्म ने तब्बू को खास तरीके से जन्मदिन की बधाई दी है और उनके आइकॉनिक किरदार को याद किया है।
फिल्म प्रोडक्शन हाउस राजश्री ने तब्बू को जन्मदिन की बधाई देते हुए खास पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने उनके आइकॉनिक किरदार 'साधना' की फोटो शेयर की है। उन्होंने लिखा, "शानदार तब्बू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ! हम 'हम साथ साथ हैं' की आदर्श बड़ी बहू साधना का जश्न मना रहे हैं। शालीनता, गर्मजोशी और प्यार से परिपूर्ण एक किरदार; तब्बू ने उसे सचमुच यादगार बना दिया। उनके इन किरदारों से कोई भी कभी नफरत नहीं कर सकता!"
राजश्री फिल्म ने 'हम साथ साथ हैं' में आदर्श बहू बनी तब्बू के साधना के किरदार की फोटो शेयर की है, जिसमें वे एक शर्मिली लड़की से लेकर परिवार को साथ लेकर चलने वाली बहू के रूप में दिखी हैं। फिल्म में साधना, यानी तब्बू, परिवार न टूटे और भाइयों में संपत्ति को लेकर किसी तरह का विवाद न हो, इसलिए वह परिवार से अलग गांव में जाकर बस जाती हैं। साधना के रोल को बहुत सराहा गया था।
Published: undefined
हॉरर कॉमेडी फिल्म 'फोन भूत' को रिलीज हुए 3 साल पूरे हो गए। इस मौके पर मंगलवार को अभिनेता जैकी श्रॉफ ने पुरानी यादों को ताजा किया।
जैकी श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक क्लिप पोस्ट किया, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "फिल्म फोन भूत के रिलीज के 3 साल पूरे हो गए हैं।"
गुरमित सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म में कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी, ईशान खट्टर, जैकी श्रॉफ और शीबा चड्ढा मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म की कहानी मेजर (सिद्धांत चतुर्वेदी) और गुल्लू (ईशान खट्टर) नाम के दोस्तों की होती है, जिन्हें भूतों का बहुत शौक होता है। दोनों के घर के सामान और दीवारें भूतिया जगहों की याद दिलाती हैं।
फिल्म की कहानी में एक दिन दोनों भूतिया थीम वाली पार्टी ऑर्गनाइज करते हैं। पार्टी में दोनों को करंट लगता है, जिसके बाद उन्हें भटकती आत्मा रागिनी (कैटरीना कैफ) दिखने लगती है। वह तांत्रिक आत्माराम (जैकी श्रॉफ) से अपने प्रेमी को बचाने के लिए दोनों को एक बिजनेस आइडिया देती है। साथ ही वह उन दोनों को पैसा और शोहरत दिलाने में मदद करने का वादा करती है।
Published: undefined
फिल्म इंडस्ट्री के सुपरमॉडल और फिटनेस गुरु मिलिंद सोमन मंगलवार को अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। सोमन अपने फिटनेस रूटीन के लिए भी जाने जाते हैं, जो न केवल बेहद सरल बल्कि प्रशंसकों को प्रेरित करने वाला भी होता है।
सोमन कई इंटरव्यू में अपने फिटनेस मंत्रा का जिक्र कर चुके हैं। अभिनेता सिंपल नाश्ता, चाय-कॉफी से परहेज, व्यायाम, योग-ध्यान पर फोकस और तेल वाली चीजों से दूर रहते हैं और यही उनके 'स्वास्थ्य ही धन है' के मंत्र का आधार है।
एक इंटरव्यू में मिलिंद ने बताया था कि वह प्रकृति से प्रेरित अनोखे वर्कआउट करते हैं, जो 15-20 मिनट में ही उन्हें पूरे दिन की ऊर्जा से भर देते हैं। मिलिंद कभी खुली छत पर बारिश में व्यायाम करते तो कभी पहाड़ों पर चढ़ते और कई किलोमीटर साइकिल चलाते भी नजर आते हैं। खास बात है कि मिलिंद फिक्स्ड शेड्यूल फॉलो नहीं करते, बल्कि मौसम, जगह और मूड के हिसाब से एक्सरसाइज बदलते रहते हैं। वह अक्सर रनिंग करते नजर आते हैं। स्टॉकहोम के जंगलों में 20,000 स्टेप्स या स्विस आल्प्स में ट्रेकिंग। उनका मानना है कि रनिंग सिर्फ एक्सरसाइज नहीं, एक खास तरह का ध्यान है।
Published: undefined
बॉलीवुड की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक 'अल्फा' का इंतजार फैंस बड़ी ही बेसब्री के साथ कर रहे हैं। इस बीच जानकारी सामने आई है कि आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की जोड़ी वाली यह दमदार एक्शन फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ गई है। यह फिल्म पहले क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) के इस बड़े प्रोजेक्ट को लेकर दर्शकों में शुरुआत से ही उत्साह है, क्योंकि यह पहली बार होगा जब उनके लोकप्रिय स्पाई यूनिवर्स में एक महिला-प्रधान कहानी देखने को मिलेगी। 'अल्फा' में आलिया भट्ट और शरवरी को एक्शन अवतार में देखना फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा, लेकिन इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि मेकर्स ने फिल्म की रिलीज आगे बढ़ाने का फैसला किया है।
वाईआरएफ के एक प्रवक्ता ने मीडिया के साथ साझा किए गए एक बयान में बताया, "फिल्म की रिलीज डेट बदलने की मुख्य वजह इसका विजुअल इफेक्ट्स (वीएफएक्स) है। फिल्म का स्केल बहुत बड़ा है और इसके एक्शन सीन विजुअली बेहद शानदार बनाए जा रहे हैं। टीम को लगा कि दिसंबर की डेडलाइन तक सब काम पूरा करना संभव नहीं होगा। फिल्ममेकर्स किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहते, इसलिए रिलीज डेट को आगे बढ़ाया गया।"
Published: undefined
बॉलीवुड में अक्सर कहा जाता है कि स्टारकिड्स को शुरुआत से ही पहचान मिल जाती है, लेकिन कुछ ऐसे भी चेहरे हैं जिन्होंने कैमरे के सामने आने में वक्त तो लिया, मगर लोगों की नजरों से कभी ओझल नहीं हुए।
इनमें दो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहे: पहला अथिया शेट्टी और दूसरा नाम है खुशी कपूर। दोनों ही अपने-अपने दौर की नई पीढ़ी की एक्ट्रेस हैं, जिनकी फिल्मों से पहले ही उनके लुक्स, स्टाइल और पारिवारिक पृष्ठभूमि ने उन्हें चर्चा में ला दिया था। भले ही इन्होंने फिल्मों में देर से कदम रखा हो, लेकिन दोनों लाइमलाइट में हमेशा बनी रहीं।
अथिया शेट्टी का जन्म 5 नवंबर 1992 को मुंबई में हुआ था। वह बॉलीवुड के एक्शन हीरो सुनील शेट्टी और फैशन डिजाइनर माना शेट्टी की बेटी हैं। फिल्मी माहौल में पली-बढ़ी होने के चलते अथिया का झुकाव हमेशा से एक्टिंग की ओर रहा। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई के अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से की, जहां उनके साथ श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ जैसे स्टार्स भी पढ़ते थे। एक्टिंग में करियर बनाने के लिए अथिया न्यूयॉर्क गईं और न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी से अभिनय की पढ़ाई पूरी की।
वहीं, खुशी कपूर का जन्म 5 नवंबर 2000 को हुआ था। वह मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी और निर्माता बोनी कपूर की बेटी हैं। फिल्मी दुनिया में जन्म लेने के बावजूद खुशी ने भी अपने करियर की शुरुआत के लिए समय लिया। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई से की और बाद में न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी में एक साल का एक्टिंग कोर्स किया। अपनी मां की तरह खुशी भी हमेशा कैमरे के सामने आत्मविश्वास से भरी दिखीं।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined