
बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरों के बीच, उनके परिवार और सनी देओल की टीम की ओर से आई आधिकारिक जानकारी सामने आई है। धर्मेंद्र के परिवार ने अफवाहों पर पूरी तरह विराम लगा दिया है।
नवीनतम अपडेट के मुताबिक, धर्मेंद्र की हालत स्थिर है और वह डॉक्टरों की देखरेख में हैं।
सनी देओल की टीम ने कहा, ''वे रिकवर कर रहे हैं और इलाज का असर हो रहा है। आइए हम सब उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करें।''
टीम ने यह भी बताया कि वह लगातार मीडिया से संपर्क में हैं और धर्मेंद्र की तबीयत पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने लोगों से किसी भी तरह की अफवाह पर रोक लगाने की अपील की है।
Published: undefined
तेलुगु सिनेमा के मेगा पावर स्टार राम चरण की आने वाली फिल्म 'पेद्दी' इस समय काफी चर्चा में है। फिल्म ने अपनी पहली झलक से ही दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया था। अब इसका पहला गाना 'चिकिरी चिकिरी' रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है। इसी बीच, साउथ और हिंदी सिनेमा के जाने-माने निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने फिल्म और इसके निर्देशक बुची बाबू सना की जमकर तारीफ की है।
राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा किया और कहा कि लंबे समय बाद उन्होंने किसी फिल्म के गाने में असली 'स्टार फोकस' देखा है।
राम गोपाल वर्मा ने पोस्ट में लिखा, ''फिल्म के हर तकनीकी पक्ष, चाहे वह निर्देशन हो, संगीत हो या सिनेमैटोग्राफी... इन सबका असली उद्देश्य एक ही होना चाहिए और वह है हीरो को बेहतर तरीके से दिखाना। बहुत समय बाद मैंने राम चरण को उनके सबसे रॉ, रियल और एक्सप्लोसिव रूप में देखा है।''
उन्होंने पोस्ट में लिखा, "'चिकिरी चिकिरी' में जिस तरह से राम चरण की पर्सनैलिटी उभरकर सामने आती है, वह लाजवाब है।''
Published: undefined
सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित फिल्म 'ऊंचाईं' के रिलीज को 3 साल पूरे हो गए हैं। मंगलवार को मेकर्स ने फिल्म की रिलीज का जश्न मनाया।
उन्होंने फिल्म से जुड़ी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "फिल्म 'ऊंचाईं' के 3 साल पूरे होने का जश्न। इस फिल्म ने हमें खूबसूरती से बताया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है, और सच्ची दोस्ती ही असली ताकत होती है।"
सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित फिल्म का निर्माण राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले हुआ था। फिल्म का लेखन अभिषेक दीक्षित ने किया है और इसमें अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, अनुपम खेर, डैनी डेन्जोंगपा, नीना गुप्ता, सारिका और परिणीति चोपड़ा जैसे कलाकार शामिल थे।
फिल्म ने रिलीज के बाद अच्छी कमाई की थी। यह फिल्म चार बुजुर्गों की दोस्ती की कहानी पर आधारित है, जिसमें ओम (अनुपम खेर), जावेद (बोमन ईरानी), भूपेन (डैनी डेन्जोंगपा), और अमिताभ बच्चन हैं। भूपेन की मृत्यु के बाद, बाकी तीन दोस्त उसकी अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप तक की यात्रा पर निकलते हैं।
Published: undefined
मशहूर फिल्ममेकर बोनी कपूर मंगलवार को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। अभिनेत्री सोनम कपूर और खुशी कपूर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए खास अंदाज में बधाई दी।
बोनी कपूर की भतीजी और अभिनेत्री सोनम कपूर ने फिल्ममेकर के साथ इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर तस्वीर पोस्ट कर लिखा, "जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, अंकल।"
इसके बाद अभिनेत्री खुशी कपूर ने भी पापा को खास अंदाज में बधाई दी। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर बोनी कपूर के साथ अपने बचपन की तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे पापा।"
बोनी कपूर हिंदी सिनेमा के जाने-माने फिल्म निर्माता हैं। उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं, जिसके लिए उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित भी किया गया था। उन्हें 'मिस्टर इंडिया' के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवॉर्ड मिला और 'पुकार' के लिए सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल किया, लेकिन यहां तक पहुंचना इतना आसान नहीं था। भले ही वे कपूर खानदान से जुड़े थे, लेकिन उन्होंने अपने जीवन में काफी संघर्ष देखा है।
Published: undefined
राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके में मारे गए और घायल लोगों के लिए भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव ने दुख जताया है।
यह घटना इतनी भयावह थी कि आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई, वाहनों के परखच्चे उड़ गए और धुएं का गुबार छा गया। मंगलवार को खेसारी लाल यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए मृतकों और घायलों को लेकर दुख व्यक्त किया है।
उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, "दिल्ली के लाल किला में हुए धमाके में अपनी जान गंवाने वाले सभी लोगों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।"
छपरा से राजद प्रत्याशी खेसारी लाल यादव ने लिखा, "जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, मैं उनके दुख में साथ खड़ा हूं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दे और पीड़ित परिजनों को इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे।"
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined