
21 साल की उम्र में पाकिस्तानी सीमा में घुसकर दुश्मनों का सफाया करने वाले सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'इक्कीस' का फाइनल ट्रेलर रिलीज हो गया है।
ट्रेलर इतना धमाकेदार है कि अभिषेक बच्चन और नव्या नवेली नंदा खुद को इसकी तारीफ करने से नहीं रोक पा रहे हैं। दोनों ने ही अगस्त्य नंदा की फिल्म की तारीफ कर अरुण खेत्रपाल के जज्बे को सलाम किया है।
अभिषेक बच्चन ने अपने भांजे अगस्त्य नंदा की फिल्म 'इक्कीस' का फाइनल ट्रेलर शेयर किया है और फिल्म को सच्ची और जज्बे से भरी कहानी बताया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "एक अनकही सच्ची कहानी जिसे देखा जाना चाहिए।"
फिल्म 1 जनवरी को रिलीज होगी। जबकि अगस्त्य नंदा की बहन नव्या नवेली नंदा ने लिखा, 'फाइनल ट्रेलर आ गया है। इस नए साल, खुद को हिम्मत का तोहफा दें। सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता की सच्ची कहानी देखें, एक हीरो जो सिर्फ़ 21 साल का था और अमर हो गया, वे थे सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल।'
Published: undefined
टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने अपने किरदारों से लाखों लोगों का दिल जीता है और आज भी रियलिटी शो कर फैंस को एंटरटेन कर रही हैं। साल 2024 अभिनेत्री के लिए मुश्किलों भरा रहा था, क्योंकि उन्होंने इसी साल स्टेज-3 के ब्रेस्ट कैंसर की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी थी।
बीमारी का पता चलने से लेकर इलाज में होने वाली परेशानियों का सामना उन्होंने पूरी हिम्मत और धैर्य के साथ किया। अब उन्होंने अपने कैंसर जर्नी के बारे में सोहा अली के शो 'ऑल अबाउट हर' में खुलकर बात की और अपने दर्द को साझा किया।
सोहा अली ने अपने शो 'ऑल अबाउट हर' का नया वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वे हिना खान के साथ दिख रही हैं। हिना खान ने पहली बार किसी पॉडकास्ट पर अपनी बीमारी और उसमें होने वाली तकलीफों पर खुलकर बात की है।
वीडियो में हिना खान कहती हैं कि 1 साल तक बहुत सारे स्कैन हुए और समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है। कीमोथेरेपी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये बहुत दर्दनाक एक्सपीरियंस था, जिसे शब्दों में कह पाना मुश्किल है। उन्होंने आगे कहा कि लोगों के मन में डर है कि अगर कैंसर है तो जिंदगी खत्म है, लेकिन ऐसा नहीं है। कैंसर को हराया जा सकता है। अगर कैंसर को पूरी तरह खत्म नहीं किया जा सकता तो मैनेज करेंगे, लेकिन जिंदगी को जरूर जीएंगे।
Published: undefined
टेलीविजन की संस्कारी बहू के रूप में घर-घर में मशहूर हुई अभिनेत्री अंकिता लोखंडे शुक्रवार को अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस अवसर पर उनके पति समेत मनोरंजन जगत के कई सेलेब्स ने बधाई दी।
अभिनेत्री के पति विकास जैन ने अंकिता के साथ तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। पोस्ट कर विकास ने लिखा, "जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आप एक ऐसी इंसान हैं, जो मेरा सबसे ज्यादा ख्याल रखने के साथ-साथ भरपूर प्यार भी करती है। शायद मैं हमेशा आपके निष्ठावान प्यार और अपनेपन को कभी समझ नहीं पाया। जब यह समझ में आता है, तब पता चलता है कि हर चीज को साथ रखना कितना जरूरी होता है।"
उन्होंने आगे लिखा, "तुम अपनी लोगों के रक्षक हो और जब किसी को तुम्हारी सबसे ज्यादा जरूरत होती है, तो तुम बिना हिचक खड़ी भी हो जाती हो। कई बार दुनिया तुम्हारी भावनाओं को पूरी तरह नहीं समझ पाती, लेकिन वही भावनाएं उन सभी को जोड़कर रखती हैं जो सच में मायने रखते हैं।"
उन्होंने आखिर में लिखा, "मुझे अफसोस है कि मैं तुम्हारे जन्मदिन पर साथ नहीं हूं, वजह तुम जानते हो, लेकिन मैं वादा करता हूं कि इसकी भरपाई जरूर करूंगा। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं।"
Published: undefined
अभिनेता वरुण शर्मा इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'राहु केतु' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में उनके साथ पुलकित सम्राट और शालिनी पांडे नजर आएंगी। वरुण ने बताया कि उन्होंने फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत दिल्ली से कर दी है।
प्रमोशन के लिए अभिनेता दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने फैंस से मुलाकात की और इवेंट्स में भी हिस्सा लिया। प्रमोशन की कुछ झलकियां उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की। इन झलकियों में वरुण मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "भले ही मैं सबके सामने हंसते-मुस्कुराते दिख रहा हूं, लेकिन जब मैं कार में बैठकर होटल की ओर रवाना हो रहा था, तो मेरी आंखों में आंसू थे।"
अभिनेता ने धन्यवाद कहते हुए बताया कि उन्होंने अपकमिंग फिल्म 'राहु केतु' के प्रमोशन की शुरुआत दिल्ली से की है। उन्होंने लिखा, "दो साल बाद मैं इनके बीच आया और ऐसा लगा कि जैसे मैं हमेशा यहीं रहा हूं।"
अभिनेता ने आगे जिंदगी के संघर्षों का जिक्र करते हुए लिखा, "पता है एक अभिनेता का आत्मविश्वास कई बार डगमगा जाता है। कभी-कभी मन में कई सारे दबाव रहते हैं, कई सवाल उठते हैं, क्या सब ठीक होगा? अगली फिल्म कैसी बनेगी? पिछली से बेहतर होगी या बड़ी? कब सफलता मिलेगी?"
Published: undefined
बॉलीवुड में आमिर खान की फिल्मों का हमेशा से अलग ही क्रेज रहा है। उनके नए प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार करने वाले दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज है। आमिर खान इस बार अपनी फिल्म में हीरो की भूमिका में नहीं, बल्कि बतौर निर्माता अपने बैनर आमिर खान प्रोडक्शंस के तहत नई जासूसी कॉमेडी फिल्म 'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' लेकर आए हैं।
मेकर्स ने शुक्रवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।
ट्रेलर की शुरुआत ही दर्शकों को हंसाने और चौंकाने वाले अंदाज में होती है। इसमें अभिनेता वीर दास बिल्कुल नए अंदाज में नजर आ रहे हैं। वे एक ऐसे दिलचस्प जासूस के रूप में सामने आते हैं, जो मिलिट्री इंटेलिजेंस सेक्शन की परीक्षा में सात बार फेल हो चुके हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि अचानक उन्हें पता चलता है कि उन्हें गोवा में एक मिशन पर भेजा जाता है।
मिशन का मकसद केवल इतना है कि वह स्थानीय लोगों में घुल-मिल जाएं, लेकिन काम शुरू होते ही मजेदार परिस्थितियां देखने को मिलती हैं। उनकी हर कोशिश हमेशा कुछ न कुछ गड़बड़ कर देती है। ट्रेलर में कॉमेडी और हंगामे की झलक है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined