क्रिकेट विश्व कप 2019

वर्ल्ड कप 2019: रिषभ पंत को इंग्लैंड से न्यौता, चोटिल शिखर की जगह टीम में मिल सकता है खेलने का मौका

शिखर धवन के अंगूठे की चोट की वजह से उन्हें तीन मैचों के लिए बाहर किया गया है। शिखर के कवर के रूप में अब रिषभ पंत को भारत से बुलाया गया है। हालांकि टीम प्रबंधन के अंतिम फैसले तक पंत को उनके बदले 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया जा सकता।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में चोटिल हुए शिखर धवन के अगले तीन मैचों के लिए टीम से बाहर किए जाने की खबर से मायूस क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। शिखर धवन के कवर के तौर पर अब रिषभ पंथ को टीम से जोड़ा गया। पिछले एक साल से शानदार फॉर्म में होने के बावजूद भी वर्ल्ड कप के लिए टीम के ऐलान के समय रिषभ का चयन न होना काफी चर्चा का विषय रहा था।

13 जून को भारत और न्यूजीलैंड के मैच से एक दिन पहले पंत इंग्लैंड पहुंच रहे हैं। हालांकि धवन की बाकी टूर्नामेंट में उपलब्धता को लेकर टीम प्रबंधन के अंतिम फैसले तक पंत को उनके बदले 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया जा सकता।

Published: undefined

इंग्लैंड दौरे पर आसीसीआई के एक अधिकारी के मुताबिक पंत के एक साल के प्रदर्शन को देखते हुए टीम प्रबंधन के आग्रह पर उन्हें शिखर धवन के कवर के तौर पर भारत से बुलाया गया है। पिछले दिनों इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों में रिषभ शतक भी लगा चुके हैं।

Published: undefined

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में शिखर धवन ने शतकीय पारी खेली थी। इस दौरान उनके बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी। टीम प्रबंधन ने उन्हें अनफिट बताते हुए अगले तीन मैचों के लिए बाहर किया है। सुनील गावस्कर सहित कई पूर्व खिलाड़ियों ने धवन के फिट नहीं हो पाने पर उनकी जगह पंत को टीम में शामिल करने की वकालत की थी।

Published: undefined

इंग्लैंड और वेल्स में चल रहे आईसीसी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना तीसरा मैच खेलेगी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए अपने दोनों मैच भारतीय टीम जीत चुकी है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • मायावती की पार्टी पर बरसे पूर्व सांसद धनंजय सिंह, बोले- बीएसपी ने पत्नी का टिकट काटकर मुझे बेइज्जत करने की साज़िश की

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: दिल्ली के तिलक नगर इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग, कुछ लोगों को चोटें आईं, मचा हड़कंप

  • ,
  • लोकसभा चुनावः BSP ने बस्ती में आखिरी क्षणों में बदला उम्मीदवार, दयाशंकर मिश्र की जगह लवकुश पटेल ने किया नामांकन

  • ,
  • लोकसभा चुनाव 2024: तीसरे चरण में 93 सीटों पर कल मतदान, कई केंद्रीय मंत्रियों की 'अग्निपरीक्षा'

  • ,
  • दुनियाः सुनीता विलियम्स कल तीसरी बार अंतरिक्ष के लिए भरेंगी उड़ान और यूक्रेन में रूसी हवाई हमलों से बिजली गुल