देश

मोदी और योगी सरकार ने बुंदेलखंड के साथ नहीं किया न्याय, किसान कर रहे आत्महत्या : अजय कुमार लल्लू

केंद्र और योगी सरकार पर हमला बोलते हुए लल्लू ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने चित्रकूट में बुंदेलखंड के साथ न्याय की बात कही थी, मगर यहां आकर समझा जा सकता है कि कैसा न्याय हो रहा है यहां के किसानों के साथ।”

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला है। उनका आरोप है कि प्रधानमंत्री बुंदेलखंड के साथ न्याय करने की बात करते हैं, मगर इस इलाके में एक तरफ किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं, वहीं दूसरी ओर खेतों में खड़ी फसल का भी नुकसान हो रहा है।

बुंदेलखंड आए कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष लल्लू ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, “पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी का चित्रकूट आना हुआ और उन्होंने भरोसा दिलाया कि बुंदेलखंड के साथ न्याय होगा। वहीं बुंदेलखंड के हालात देखें तो पता चलता है कि यहां का किसान सूखे की मार झेल रहा है। उस पर कर्ज बढ़ रहा है, जिससे वह आत्महत्या करने को मजबूर है। वहीं दूसरी ओर सड़कों पर घूमने वाले अन्ना (लावारिस पशु) फसलों को नुकसान पहुंचाने में लगे हैं। इतना ही नहीं, खेतों में सरकार के दवाब में खनन कराया जा रहा है। सवाल उठता है कि क्या बीजेपी इसी तरह से किसानों और बुंदेलखंड के साथ न्याय करेगी?”

उन्होंने कहा, "राज्य की योगी सरकार ने निराश्रित पशुओं के लिए गौशाला बनाने की बात कही थी, मगर राज्य के अन्य हिस्सों की तरह बुंदेलखंड में पशु किसानों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। किसानों को रात-रात भर पहरेदारी करनी पड़ रही है। बड़े पैमाने पर खेतों में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इस इलाके में तो पशुओं से फसल की रक्षा करने में किसान जान तक गवां रहे हैं। अन्ना पशु कई लोगों की जान ले चुके हैं।”

लल्लू ने कहा कि राज्य का किसान निराश और हताश है। बुंदेलखंड में किसानों का सबसे बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि से बड़े पैमाने पर फसलों को नुकसान हुआ है, मगर किसानों को मुआवजा नहीं मिला। इसके अलावा किसानों से उड़द, मूंग और मूंगफली की जो फसल खरीदी गई, उसका भुगतान नहीं हुआ। कांग्रेस नेता ने कहा कि यहां से बड़ी संख्या में मजदूर पलायन को विवश हैं, मगर दुर्भाग्य है कि इस पलायन को रोकने की कोई नीति नहीं है।

केंद्र और योगी सरकार पर हमला बोलते हुए लल्लू ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने चित्रकूट में बुंदेलखंड के साथ न्याय की बात कही थी, मगर यहां आकर समझा जा सकता है कि कैसा न्याय हो रहा है यहां के किसानों के साथ। पहले किसानों के सिंचाई पंप पर बिजली बिल 500 रुपये प्रति माह आता था। अब यह बिल तीन हजार रुपये आ रहा है। इस क्षेत्र में अवैध खनन तो चल ही रहा है, इसके अलावा किसानों के खेतों को जबरन खोदा जा रहा है। खेतों में खनन हो रहा है। फसल को बर्बाद किया जा रहा है। विरोध करने पर उनसे मारपीट की जाती है। जब किसान शिकायत करता है तो कोई सुनवाई करने वाला नहीं है।”

उन्होंने बताया कि कांग्रेस की प्रदेश इकाई किसानों की समस्याओं को लेकर किसान जनजागरण अभियान चला रही है। इसके लिए नुक्कड़ सभाएं हो रही हैं और किसानों की समस्याओं के लिए आवेदन भी भरवाए जा रहे हैं। लल्लू ने कहा, “प्रदेश के ढाई करोड़ किसानों से यह फॉर्म भरवाना है। अब तक 75 लाख से ज्यादा आवेदन भरवाए जा चुके हैं। इसके साथ 15 हजार नुक्कड़ सभाएं करने का लक्ष्य है। अब तक साढ़े सात हजार नुक्कड़ सभाएं कर चुके हैं।”

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined