देश

कोरोना संकट के बीच फिर हिली धरती, हिमाचल प्रदेश में महसूस किए गए भूकंप के झटके, दहशत में लोग

हिमाचल प्रदेश के चंबा इलाके में भूकंप झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.0. आंकी गई है। ये झटके करीब आज दोपहर 12:17  मिनट पर आए हैं।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया 

हिमाचल प्रदेश के चंबा इलाके में आज दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई है। जानकारी के मुताबिक, भूकंप के झटके मंगलवार दोपहर 12 बजकर 17 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप से जानमान के किसी नुकसान की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

इसे भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में महसूस किए गए भूकंप के झटके, करीब 5 सेकंड तक हिली धरती, पूर्वी दिल्ली था केंद्र

Published: undefined

चंबा के अलावा हिमाचल के कांगड़ा जिले और आसपास भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र धर्मशाला से 19 किलोमीटर दूर उत्तर में था। इस इलाके में 6 अप्रैल को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। मार्च में भी चंबा और धर्मशाला में भूकंप के झटके आए थे।

Published: undefined

गौरतलब है कि इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन जारी है और लोगों से घरो से बाहर निकलने के लिए मना किया जा रहा है। ऐसे में भूकंप के झटके आने से लोग दहशत में आ जाते हैं। बीती 12 और 13 अप्रैल को जब दिल्ली में लगातार दो दिन भूकंप के झटके आए थे लोग पूरी तरह से दहशत में आ गए थे। लोगों का कहना था कि एक ओर बाहर निकलने से कोरोना संक्रमण का खतरा है और भूकंप आने पर घर से बाहर आए बिना दूसरा रास्ता नहीं है।

इसे भी पढ़ें- भूकंप के तेज झटकों से हिला ताइवान, कई इमारतें गिरीं, 4 की मौत, कई लोग लापता

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined