देश

बिहार: तेजस्वी ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाने का वादा किया, तीन गुना तक बढ़ा दी जाएगी राशि

आरजेडी नेता ने कहा, ‘‘जब भी हमें मौका मिलता है हम अपने वादे पूरे करते हैं। बिहार में वर्तमान में भुगतान किये जाने वाले 400 रुपये प्रति माह बहुत कम हैं।”

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव IANS

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को वादा किया कि अगर आरजेडी नीत महागठबंधन आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता में आता है तो सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों को भुगतान की जाने वाली राशि तीन गुना तक बढ़ा दी जाएगी।

Published: undefined

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं और दिव्यांगों को दी जाने वाली पेंशन 400 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये प्रति माह कर दी जाएगी।

Published: undefined

राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यादव ने कहा, “अगर हम (महागठबंधन) अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर सरकार बनाते हैं तो 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों, दिव्यांगों और विधवाओं को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के माध्यम से 1,500 रुपये प्रति माह दिये जाएंगे।”

Published: undefined

आरजेडी नेता ने कहा, ‘‘जब भी हमें मौका मिलता है हम अपने वादे पूरे करते हैं। बिहार में वर्तमान में भुगतान किये जाने वाले 400 रुपये प्रति माह बहुत कम हैं।” यादव ने राज्य के लोगों को ‘200 यूनिट मुफ्त बिजली’ देने का वादा किया था, जिसके एक सप्ताह बाद पेंशन राशि बढ़ाने की घोषणा की गयी है।

Published: undefined

आरजेडी नेता ने पिछले सप्ताह आरोप लगाया था कि लोग प्री-पेड मीटर के कारण बिजली के बढ़े हुए बिलों की समस्या से जूझ रहे हैं।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined