देश

दिल्ली विधानसभा में बीजेपी विधायक ने आप नेता को कहा आतंकवादी, केजरीवाल ने मोदी की पाक यात्रा की दिलाई याद

दिल्ली विधानसभा के अंदर चर्चा के दौरान बीजेपी के विधायक ओपी शर्मा ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को आतंकवादी बताकर विवाद खड़ा कर दिया है। ओपी शर्मा के बयान पर सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कड़ी आपत्ति जताई है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया दिल्ली विधानसभा में आप विधायक अमानतुल्लाह खान और बीजेपी विधायक ओपी शर्मा में नोकझोंक

दिल्ली विधानसभा में सोमवार को जो हुआ, वह भारतीय राजनीति की दशा पर गंभीर सवाल खड़े करता है। सोमवार को विधानसभा का सत्र शुरू होने के साथ ही सत्ता और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप के दौर चलने लगे। इसी दौरान जमकर टोको-टोकी भी दोनों तरफ से चलती रही। लेकिन इसी बीच अचानक से एक बीजेपी विधायक ने कुछ ऐसा बोल दिया, जो कम से कम उन्हें एक जनप्रतिनिधि होने के नाते नहीं बोलना चाहिए था और कम से कम विधानसभा के अंदर तो बिल्कुल भी नहीं।

दिल्ली के विश्वास नगर से बीजेपी विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने विधानसभा में ओखला से आप विधायक अमानतुल्लाह खान के लिए 'आतंकवादी' शब्द का प्रयोग कर सबको हतप्रभ कर दिया। एकबारगी तो किसी को कुछ समझ में ही नहीं आया कि शर्मा ने ये क्या कह दिया। लेकिन कुछ ही पलों में जब सबको समझ आ गया कि ओपी शर्मा ने आप विधायक को आतंकवादी बोल दिया है, तो फिर भारी हंगामा खड़ा हो गया। सदस्यों के हंगामे के चलते विधानसभा अध्यक्ष को सदन की कार्यवाही आधे घण्टे के लिए रोकनी पड़ी।

Published: undefined

सदन में बीजेपी विधायक ओपी शर्मा किसी मुद्दे को लेकर बोल रहे थे। इसी दौरान आप विधायक अमानतुल्ला खान उन्हें बीच में टोकने लगते हैं। इस बात को लेकर ओपी शर्मा हत्थे से उखड़ जाते हैं और दोनों के बीच कहासुनी होने लगती है। इसी दौरान ओपी शर्मा ने अमानतुल्ला खान को संबोधित करते हुए कहा कि, “आतंकवादी की तरह क्यों बात कर रहा है? अरे क्यों आतंकवादियों की तरह बात कर रहा है… आदमियों की तरह बात कर। तेरे जैसे गुंडे रोज दिखते हैं गलियों में।” ओपी शर्मा यहीं नहीं रुके, उन्होंने कई बार यह बात दोहराई और उसके बाद सदन से बाहर निकल गए। बाद में उनके इस बयान को लेकर विधानसभा में हंगामा खड़ा हो गया।

इसके बाद सदन में पहुंचे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस समय देश की सरकार में और यहां विपक्ष में ऐसे लोग बैठे हैं जो इस तरह का माहौल बनाना चाहते हैं कि जिसके भी नाम के साथ ‘खान’ लगा हो, उसे आतंकवादी कह दिया जाए। सिसोदिया ने कहा कि इस सदन में ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा और बीजेपी विधायक को इसके लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।

Published: undefined

बीजेपी विधायक के बयान पर आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कड़ी आपत्ति जताई है। अपने ट्वीटर अकाउंट से किये एक ट्वीट में केजरीवाल ने अमानतउल्लाह को आतंकवादी कहे जाने को शर्मनाक बताया और साथ ही पठानकोट का जिक्र करते हुए बीजेपी और पाकिस्तान के गुपचुप रिश्तों पर भी सवाल उठाया।

Published: undefined

गौरतलब है कि बीजेपी विधायक ओपी शर्मा इस तरह के विवादित और अपमानजनक बयान और हरकतों के लिए कुख्यात हैं। आप विधायक अल्का लांबा के खिलाफ इसी तरह का अपमानजनक बयान देने के लिए उनकी सदस्यता पर तलवार लटकी हुई है। दरअसल 2016 में विधानसभा में चर्चा के दौरान ओपी शर्मा ने अलका लांबा पर अपमानजनक टिप्पणी करते हुए कहा था कि ‘तुम तो रातभर घूमती हो।‘ इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने शर्मा को दो दिन के सत्र के लिए निलंबित किया था। वहीं विधानसभा की आचार संहिता समिति ने अलका लांबा के खिलाफ विवादित बयान देने के मामले में बीजेपी विधायक ओपी शर्मा को दोषी करार दिया है। इससे पहले 2015 में भी ओपी शर्मा ने अलका लांबा को ‘नशे का आदी’ बताते हुए विवाद खड़ा कर दिया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined