देश

हिमाचल में बीजेपी कार्यकर्ताओं का कांग्रेस उम्मीदवार पर हमला, न्यूज चैनल के कैमरामैन को भी पीटा 

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस उम्‍मीदवार सुधीर शर्मा और चुनाव कवर कर रही न्‍यूज चैनल की टीम पर हमला हुआ है।

कांग्रेस उम्‍मीदवार सुधीर शर्मा/ फोटो: सोशल मीडिया
कांग्रेस उम्‍मीदवार सुधीर शर्मा/ फोटो: सोशल मीडिया 

हिमाचल प्रदेश में मंत्री और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्‍मीदवार सुधीर शर्मा और चुनाव कवर कर रही न्‍यूज चैनल की टीम पर हमला हुआ है। गाड़ियों और बाइक पर सवार होकर आए हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर पत्‍थर फेंके और ड्राइवर के साथ मारपीट भी की।

सुधीर शर्मा धर्मशाला से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। नरवाना कस्‍बे में जिस समय सुधीर शर्मा पर हमला हुआ, उस समय वे गाड़ी में नहीं थे। उनके ड्राइवर का आरोप है कि हमला करने वाले बीजेपी के लोग थे। सुधीर शर्मा ने फोन के जरिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

इस घटना को कवर करने पहुंची न्‍यूज चैनल की टीम पर भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। कैमरामैन को गंभीर चोट आई है और उनका हाथ भी टूट गया है। करीब आधे घंटे तक उन्‍हें बंधक बनाकर भी रखा गया। साथ ही कैमरे और लाइट को भी तोड़ दिया गया और घटना की रिकॉर्डिंग को डिलीट कर दिया गया।

इस बीच हिमाचल विधानसभा चुनाव का मतदान गुरुवार को शुरू हो गया।

Published: 09 Nov 2017, 2:19 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 09 Nov 2017, 2:19 PM IST