
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को गिरिडीह जिले के बेंगाबाद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और एनडीए सरकार पर जोरदार हमला किया।
Published: undefined
तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र सरकार अग्निवीर युवाओं को चार साल में रिटायर कर रही है और दूसरी तरफ पीएम मोदी 75 साल की उम्र में अपने लिए और पांच साल की नौकरी मांग रहे हैं। इस बार उन्हें जनता बेड रेस्ट पर भेज देगी।
Published: undefined
उन्होंने गांडेय विधानसभा उपचुनाव में जेएमएम प्रत्याशी कल्पना सोरेन और कोडरमा लोकसभा सीट पर सीपीआई प्रत्याशी विनोद सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि बीजेपी जब-जब डरती है, सीबीआई और ईडी को आगे करके विपक्षी नेताओं को जेल भेजती है, लेकिन इस हथकंडे से हम लोग झुकने वाले नहीं हैं। जब बीजेपी के सामने लालू यादव नहीं झुके तो उनका बेटा भी नहीं झुकेगा। हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन भी मोदी सरकार के आगे नहीं झुके। वे यह बात नोट कर लें कि दो गुजरातियों के आगे झारखंड-बिहार नहीं झुकेगा।
Published: undefined
तेजस्वी ने बीजेपी पर बाबा साहेब आंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को बदलने की साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपने काम के नाम पर वोट नहीं मांगते, वह हिंदू-मुस्लिम की राजनीति कर रहे हैं।
Published: undefined
वहीं, झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी झूठ बोलकर सत्ता में आई। प्रधानमंत्री मोदी महंगाई, बेरोजगारी पर बात करने के बजाय चाय-पकौड़े की बात करते हैं। देश में तानाशाही का माहौल है। उन्होंने दावा किया कि झारखंड में संपन्न हुए पहले चरण के चुनाव में चारों सीटों पर जनता ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया है और उनकी जीत सुनिश्चित है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined