देश

कांग्रेस पूर्वांचल के लोगों के साथ खड़ी है, अजय राय ने बीजेपी और 'आप' पर साधा निशाना

अजय राय ने कहा कि एक तरफ बीजेपी के लोग पूर्वांचल के लोगों की तुलना रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों से करते हैं। वहीं, दूसरी तरफ केजरीवाल कहते हैं कि पूर्वांचलियों के फर्जी वोट जुड़वाए जा रहे हैं। उनके द्वारा यमुना को गंदा किया जा रहा है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS  

उत्तर प्रदेश कांग्रेस इकाई के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस नेता ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा।

अजय राय ने कहा कि दिल्ली शीला दीक्षित जी द्वारा किए गए काम को याद कर रही है। दिल्ली की जनता चाहती है कि यहां फिर से कांग्रेस की सरकार बने। पूर्वांचल के लोगों के हितों की रक्षा के लिए हम दिल्ली में एक अलग मंत्रालय बनाएंगे। इस मंत्रालय के लिए अलग से बजट आवंटित होगा। महाकुंभ की तरह छठ महापर्व का आयोजन करेंगे। पूर्वांचलियों के आर्थिक उत्थान और उनकी जीवन शैली को औसत से बेहतर बनाने का काम करेंगे।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि एक तरफ बीजेपी के लोग पूर्वांचल के लोगों की तुलना रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों से करते हैं। वहीं, दूसरी तरफ केजरीवाल कहते हैं कि पूर्वांचलियों के फर्जी वोट जुड़वाए जा रहे हैं। उनके द्वारा यमुना को गंदा किया जा रहा है। इस तरह के बयान देकर पूर्वांचल के लोगों को अपमानित किया जा रहा है, जबकि दिल्ली को बनाने में पूर्वांचलियों का बहुत बड़ा योगदान है। आज दिल्ली में पूर्वांचल के लोगों को पीने का साफ पानी तक नहीं मिल पा रहा, उनके पास रोजगार नहीं है, बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था नहीं हैं। इसलिए मैं अपने पूर्वांचल के भाई-बहनों से कहना चाहूंगा, कांग्रेस आपके साथ खड़ी है। कांग्रेस ने जो वादा किया है, वो जरूर पूरा करेगी।

Published: undefined

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अजय राय ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कई सवालों के जवाब दिए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के लोगों के लिए कांग्रेस ने बहुत काम किया था, जैसे फ्लैट्स का वितरण और कॉलोनियों को अधिकृत करना आदि। केजरीवाल और बीजेपी ने पूर्वांचल के लोगों पर बांग्लादेशी और रोहिंग्या की तरह बर्ताव किया। इस दिल्ली को बनाने में पूर्वांचलों का बड़ा योगदान है। इन लोगों ने उनका जीवन बेहतर नहीं किया। कांग्रेस ने जो वादे किए हैं उन्हें पूरा किया जाएगा।

महाकुंभ में भगदड़ में कई लोगों की जान चली गई। इस पर उन्होंने कहा कि यह दुखद घटना है। सरकार ने पूरी तरह से संज्ञान नहीं लिया, सरकार विफल है। सरकार भीड़ को कंट्रोल नहीं कर पाई, केवल इंवेंट किया।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: बिहार के सीवान में राहुल गांधी बोले- BJP वाले इसलिए उछल-कूद कर रहे हैं क्योंकि हमने उनकी चोरी पकड़ी

  • ,
  • दुनिया की खबरें: पाक में बाढ़ से 22 लोगों की मौत, लाहौर में 40 साल बाद आई बाढ़ और 'गाजा खतरनाक युद्धक्षेत्र घोषित'

  • ,
  • आकाश आनंद बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त, मायावती के बाद BSP के दूसरे सबसे ताकतवर नेता बने

  • ,
  • मनोज जरांगे को मुंबई में प्रदर्शन के लिए एक और दिन की मिली इजाजत, बोले- मांगे पूरी नहीं होने तक नहीं हटेंगे

  • ,
  • वायनाड में राहुल को चुनौती देने वाली एनी राजा ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल हुईं, बोलीं- अधिकार बचाने की लड़ाई