देश

कांग्रेस ने 'आप' को बताया 'अरविंद एडवरटाइजमेंट पार्टी', विज्ञापन और रोजगार को लेकर आंकड़ों के साथ साधा निशाना

कांग्रेस पार्टी ने आम आदमी पार्टी (आप) पर करारा हमला बोला है। कांग्रेस नेता अजॉय कुमार ने प्रेस-कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली और पंजाब की सरकार पर आंकड़ों के जरिए निशाना साधा।

दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते कांग्रेस नेता अजॉय कुमार।
दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते कांग्रेस नेता अजॉय कुमार। 

कांग्रेस पार्टी ने आम आदमी पार्टी (आप) पर करारा हमला बोला है। कांग्रेस नेता अजॉय कुमार ने मंगलवार को प्रेस-कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली और पंजाब की सरकार पर आंकड़ों के जरिए निशाना साधा। कांग्रेस नेता ने आप पर तंज कसते हुए कहा कि आज प्रेसवार्ता में अरविंद एडवरटाइजमेंट पार्टी, अरविंद एक्टर्स पार्टी या अरविंद ऐश पार्टी में से किसी एक नाम को ले सकते हो।

Published: undefined

अजॉय कुमार ने दिल्ली सरकार द्वारा 2015 से अब तक विज्ञापन पर किए गए खर्च के आंकड़े बताए। उन्होंने बतया कि, 2015 में AAP ने विज्ञापन के माध्यम से ₹81 करोड़ अलग-अलग अखबारों और टीवी चैनलों को दिए थे, फिर 2017-18 में ₹117 करोड़, 2019 में ₹200 करोड़, 2021-22 में ₹490 करोड़ के आस-पास विज्ञापन दिए गए।

Published: undefined

विज्ञापन पर 19 करोड़ और योजना पर मात्र 20 लाख रुपए हुए खर्च

कांग्रेस ने कहा कि दिल्ली AAP सरकार ने छात्र ऋण योजना के विज्ञापन पर 19 करोड़ रुपए खर्च किए थे, लेकिन इस योजना के अंतर्गत सिर्फ 2 छात्रों को ऋण दिया। केजरीवाल सरकार के एक और योजना का भी यही हाल रहा। अजॉय कुमार ने बताया कि दिल्ली की AAP सरकार ने स्टबल डी-कम्पोजर के विज्ञापन पर 23 करोड़ रुपए खर्च किए; लेकिन स्टबल डी-कम्पोजर पर मात्र 5 लाख रुपए का काम हुआ है।

Published: undefined

अरविंद एक्टर्स पार्टी (AAP) का पॉलिटिकल मॉडल

दिल्ली सरकार पूरे देश में अपनी शिक्षा मॉडल को सबसे बेहतर बताती है। कांग्रेस ने इस पर भी सवाल उठाए हैं। कांग्रेस ने पूछा कि दिल्ली की AAP सरकार का अगर शिक्षा मॉडल बढ़िया है, तो फिर सरकारी स्कूल को बच्चे छोड़कर प्राइवेट स्कूलों में क्यों जा रहे हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि कोरोना काल में जरूर दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बच्चे बढ़े थे, लेकिन उसके बाद से वो सभी प्राइवेट स्कूलों में चले गए। वहीं पासिंग प्रतिशत के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि शिक्षा दीक्षित सरकार में 12वीं के 90 प्रतिशत छात्रा परिक्षा पास होने में सफल होते थे, लेकिन अब यह आंकड़ा गिरकर 81 फीसद पर आ चुका है। कांग्रेस ने पूछा कि क्या यही है सबसे बढ़िया शिक्षा मॉडल।

Published: undefined

नौकरी को लेकर केजरीवाल ने बोला झूठ?

कांग्रेस नेता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल बोलते रहते हैं कि उन्होंने 10 लाख नौकरी दी हैं। लेकिन सच्चाई कुछ और है। अजय कुमार ने कहा कि 2018 में 1, 2019 में 260 और 2020 में 23 लोगों की ही नौकरी मिली।

Published: undefined

पंजाब सरकार ने भी विज्ञापन पर करोड़ों खर्च किए

पंजाब सरकार पर हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि पंजाब में आप की सरकार कर्मचारियों को तनख्वाह नहीं दे पा रही है, लेकिन टीवी चैनल वालों को खुश करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही आप सरकार। इनसे टीवी चैनलों के मालिक बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 2 महीने में भगवंत मान सरकार ने गुजरात में टीवी चैलनों और अखबरों के विज्ञापन में 36 करोड़ रुपए खर्च कर दिए, लेकिन उनके पास वेतन देने के पैसे नहीं हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़, अज्ञात लोगों ने किया हमला

  • ,
  • अमेठी में कांग्रेस कार्यालय पर हमला, कार्यकर्ताओं को पीटा, दफ्तर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़, देखें वीडियो

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी को दी चुनौती, कहा- आरक्षण की सीमा बढ़ाने की हिम्मत क्यों नहीं दिखाते

  • ,
  • कर्नाटक सेक्स स्कैंडलः JDS नेता एच डी रेवन्ना को 8 मई तक SIT हिरासत में भेजा गया, प्रज्वल अभी भी फरार

  • ,
  • महिला कांग्रेस ने कर्नाटक सेक्स स्कैंडल पर मोदी-ईरानी को घेरा, प्रज्वल रेवन्ना पर 'चुप्पी' तोड़ने की मांग की