देश

कश्मीरियों के लिए ‘मददगार’ बना सीआरपीएफ, ऐसे कर रहा मदद

पुलवामा हमले के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों से कश्मीरियों से ज्यादती की खबरें लगातार आ रही हैं। इतना ही नहीं कॉलेजों में पढ़ाई करने वाले कश्मीरी छात्रों के साथ भी उत्पीड़न की भी खबरें आईं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

पुलवामा हमले के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों से कश्मीरियों से ज्यादती की खबरें लगातार आ रही हैं। इतना ही नहीं कॉलेजों में पढ़ाई करने वाले कश्मीरी छात्रों के साथ भी उत्पीड़न की भी खबरें आईं। ऐसे लोगों के लिए सीआरपीएफ की हेल्पलाइन बहुत बड़ा ‘मददगार’ साबित हो रहा है। सीआरपीएफ ने इस हेल्पलाइन की मदद से अब तक करीब 250 कश्मीरी छात्रों को उनके घरों तक पहुंचने में मदद की है।

इनमें से अधिकतर छात्र दक्षिणी कश्मीर के रहने वाले हैं और देश के अलग-अलग हिस्सों में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। कथित उत्पीड़न से परेशान होकर ये सोमवार रात जम्मू पहुंचे, जहां से सीआरपीएफ के जवानों ने इन्हें इनके घर तक पहुंचाया।

'मददगार' सीआरपीएफ की एक 24X7 हेल्पलाइन है, जो देश के अलग-अलग हिस्सों में मुसीबत में फंसे कश्मीरी नागरिकों की मदद के लिए आगे आती है।

पुलवामा हमले के बाद सीआरपीएफ की 'मददगार' हेल्पलाइन पर करीब 60-70 कॉल आई हैं। ये कॉल्स देश के अन्य बड़े शहरों में रहकर नौकरी कर रहे या पढ़ाई कर रहे कश्मीरी नागरिकों ने कीं। इन सभी को अपनी सुरक्षा की चिंता थी और इसी को लेकर उन्होंने सीआरपीएफ से मदद मांगी थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined