देश

लॉकडाउन को नहीं मान रहे लोग, नाराज सीएम उद्धव ने महाराष्ट्र में किया कर्फ्यू का ऐलान, सभी धार्मिक स्थान बंद  

लोग अभी भी कोरोना वायरस के खतरे को भांप नहीं रहे। सरकार द्वारा लॉकडाउन के ऐलान के बाद भी लोग बाहर निकल रहे हैं। मजबूरन अब सरकारों को कार्फ्यू लगानी पड़ रही है। पंजाब के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कर्फ्यू को घोषणा कर दी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

लोग अभी भी कोरोना वायरस के खतरे को भांप नहीं रहे। सरकार द्वारा लॉकडाउन के ऐलान के बाद भी लोग बाहर निकल रहे हैं। मजबूरन अब सरकारों को कार्फ्यू लगानी पड़ रही है। पंजाब के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कर्फ्यू को घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इसकी घोषणा की है। साथ ही राज्य की सभी सीमाएं भी सील करने का ऐलान किया गया है। सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य की सीमाएं सील कर दी गई है। इसके अलावा जिले की सीमा पर चौकसी बरती जा रही है और समूह में लोगों को कही नहीं जाने दिया जा रहा है।

Published: undefined

महाराष्ट्र में सभी धार्मिक स्थलों को भी बंद कर दिया गया है। सीएम उद्धव ठाकरे ने इसकी जानकारी दी। अब से इन धार्मिक स्थानों पर सिर्फ धर्मगुरु पूजा करेंगे ऐसे धार्मिक स्थानों को आम जनता के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों के रवैये से नाराजगी जताते हुए कहा कि वे मजबूरीवश ऐलान कर रहे हैं कि पूरे राज्य में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे थे और वे कर्फ्यू की घोषणा करने पर मजबूर हुए हैं। इसी के साथ एक जिले से दूसरे जिले में ट्रांसपोर्ट भी बंद हो गया है। हालांकि जरूरी चीजें ले जाई जा सकेंगी।

Published: undefined

उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोरोना को लेकर हम उस बिंदू पर खड़े है कि अगर हम एहतियात का पालन नहीं करेंगे तो हम भी वैसा ही झेलने को मजबूर हो जाएंगे जैसा दुनिया के कई दूसरे देश झेल रहे हैं। उद्धव ने कहा कि हमने राज्य की सीमाएं सील कर दी है अब हम जिले की सीमाएं भी सील कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्फ्यू का आवश्यक सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। राज्य में दवा दुकानें, दवाओं की सप्लाई, बेकरी, भोजन दुकान, पालतू जानवरों के क्लिनिक और फूड स्टोर, कृषि कार्य से जुड़े दुकान, खाद और बीज के दुकान खुले रहेंगे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को BSP के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर पद से हटाया, उनके उत्तराधिकारी भी नहीं रहेंगे

  • ,
  • मायावती का चौंकाने वाला फैसला, भतीजे आकाश आनंद को सभी जिम्मेदारियों से हटाया, उत्तराधिकारी भी नहीं रहेंगे

  • ,
  • 'अग्निवीर योजना को खत्म और जीएसटी में संशोधन करेंगे', राहुल गांधी ने बीजेपी पर लगाया आदिवासियों को धोखा देने का आरोप

  • ,
  • दुनियाः इजरायली सेना ने रफा पर किया हमला, 20 की मौत और पाकिस्तान ने टारगेटेड हत्याओं के पीछे भारत का हाथ बताया

  • ,
  • लोकसभा चुनावः महाराष्ट्र के सोलापुर में पोलिंग बूथ पर शख्स ने 3 EVM को लगाई आग, मचा हड़कंप