आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को चुनाव आयोग मुख्यालय में चुनाव आयुक्त से मुलाकात की। मुलाकात के बाद बाहर निकले अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अवध ओझा नॉमिनेशन कर पाएंगे।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने सुबह टाइम मांगा था। हमारे पास उनका फोन आया और उन्होंने इतनी शॉर्ट नोटिस पर हमें मिलने के लिए बुलाया है, इसके लिए हम चुनाव आयोग का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करना चाहते हैं।
Published: undefined
उन्होंने कहा कि एक अच्छी खबर है कि चुनाव आयोग ने अवध ओझा के नॉमिनेशन को लेकर उनका नाम वोटर लिस्ट में शिफ्ट करने के आदेश दिए हैं और उनका वोट दिल्ली में बन जाएगा। वह अपना नॉमिनेशन फाइल कर पाएंगे। इसके लिए भी मैं चुनाव आयोग का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।
उन्होंने कहा कि हमने चुनाव आयोग को बताया कि किस तरह से नई दिल्ली विधानसभा में बीजेपी के सांसद के कैंप से नए वोटर बनने के लिए पिछले 15 दिन में एप्लीकेशन डाली गई है। इस पर आश्वासन मिला है कि किसी भी हालत में कोई भी एक गलत वोट बनने नहीं दिया जाएगा।
Published: undefined
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारा तीसरा मुद्दा खुलेआम नई दिल्ली विधानसभा के अंदर विपक्षी पार्टी के कैंडिडेट के चादर बांटने से जुड़ा था। रविवार को किदवई नगर में चादर बांटी गई है। एक अन्य कॉलोनी में जैकेट बांटी गई है।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने बताया है कि लोकल डीएम की जो रिपोर्ट आई है, वह रिपोर्ट यह कहती है कि कुछ नहीं हो रहा है। इस पर हमने कहा है कि पूरी दुनिया को दिखाई दे रहा है। लेकिन, डीएम को दिखाई नहीं दे रहा है। इसका मतलब है कि वो मिले हुए हैं।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined