देश

दिल्ली चुनाव: संदीप दीक्षित का केजरीवाल पर तंज, कहा- उनके लिए महिला सजगता सिर्फ एक स्लोगन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिल्ली चुनाव में एंट्री और आम आदमी पार्टी पर दिल्ली में रोहिंग्या और अवैध बांग्लादेशियों को बसा कर राष्ट्र के लिए खतरा उत्पन्न करने के आरोप पर कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी और आप दोनों को घेरा।

नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित (फोटो : Getty Images)
नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित (फोटो : Getty Images) Hindustan Times

नई दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने शुक्रवार को महिला सुरक्षा को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल के लिए महिला सुरक्षा कोई बात नहीं, सब चुनावी स्लोगन है।

दिल्ली में महिला सुरक्षा को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने कहा, " आप वही पार्टी थी है, जो महिला सुरक्षा को लेकर पहले की दिल्ली सरकार पर उंगली उठाती थी। लेकिन अब वो उससे छिटककर अलग खड़े हो गए हैं, क्योंकि उनको पता है कि इसके लिए कोई काम नहीं हुआ है।"

Published: undefined

सवालिया लहजे में उन्होंने कहा, "दिल्ली सरकार का शिक्षा पर बहुत कंट्रोल है, ऐसे में इस क्षेत्र में महिला सुरक्षा को उन्होंने कितना बढ़ावा दिया? क्या बच्चों को उन्होंने महिलाओं के विषय में संवेदनशील बनाया? वो कहते हैं कि शिक्षा प्रणाली पर उन्होंने बहुत पैसा खर्च किया है, उसका प्रदेश की लॉ एंड ऑर्डर पर क्या असर पड़ा है? अगर शहर में लोग शिक्षित और खुश हों, तो अपने आप शहर का लॉ एंड ऑर्डर अच्छा बना रहता है। इन मामलों को लेकर दिल्ली सरकार को जो-जो काम करने चाहिए थे, वो करने में पूरी तरह  फेल रही है।"

Published: undefined

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिल्ली चुनाव में एंट्री और आम आदमी पार्टी पर दिल्ली में रोहिंग्या और अवैध बांग्लादेशियों को बसा कर राष्ट्र के लिए खतरा उत्पन्न करने के आरोप पर कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी और आप दोनों को घेरा। उन्होंने कहा, "अगर दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या के वोटर कार्ड बनाए जा रहे हैं, तो ये भारत सरकार की जिम्मेदारी है कि वो ऐसे लोगों को चिन्हित करें। वहीं, दिल्ली सरकार के अधिकारी कोने-कोने में जाते हैं, उनको ध्यान देना चाहिए। लेकिन दोनों पार्टियां आपस में उलझी हुई हैं। हमारा काम दिल्ली का विकास करना है और हम विकास के नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं।"

Published: undefined

चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने कहा, "चुनाव की तैयारी बहुत अच्छी चल रही हैं। लोगों से लगातार हम संपर्क कर रहे हैं। अगले 10 दिन हम एक सकारात्मक चुनाव अभियान चलाएंगे।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined