देश

महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद: "मराठी भाषी गांव का हर इंच महाराष्ट्र में लाया जाएगा", विधानसभा में प्रस्ताव पारित

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कर्नाटक के साथ सीमा विवाद को लेकर विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया है। जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

महाराष्ट्र और कर्नाटक सीमा विवाद का फिलहाल कोई हल दिखता नजर नहीं आ रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा विवादित क्षेत्र को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने की मांग के एक दिन बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कर्नाटक के साथ सीमा विवाद को लेकर विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया है। जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। इस प्रस्ताव में कहा गया है कि 865 मराठी भाषी गांव हैं, और "इन गांवों का हर इंच महाराष्ट्र में लाया जाएगा"। सुप्रीम कोर्ट में इसके लिए जो भी आवश्यक होगा, महाराष्ट्र सरकार ऐसा करेगी।

प्रस्ताव में कहा गया है कि "बेलगाम, कारवार, बीदर, निपानी, भालकी का हर इंच" महाराष्ट्र का हिस्सा होगा। बता दें कि कर्नाटक और महाराष्ट्र दोनों राज्यों में बीजेपी की सरकार है। लेकिन सीमा विवाद के बीच दोनों राज्य एक दूसरे के आमने-सामने हैं।

Published: undefined

राज्य सरकार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के साथ नई दिल्ली में हुई बैठक में लिए गए फैसलों को केंद्र से लागू करने का भी आग्रह करेगी। शिंदे द्वारा पेश और सदन द्वारा स्वीकार किए गए प्रस्ताव में कहा गया है, राज्य सरकार 865 गांवों के मराठी भाषी लोगों के साथ दृढ़ता और पूरी प्रतिबद्धता के साथ बनी हुई है।

Published: undefined

कर्नाटक विधानमंडल द्वारा एक समान प्रस्ताव पारित किए जाने के लगभग एक सप्ताह बाद यह घटनाक्रम आया, जिसके कारण महाराष्ट्र में विपक्षी महा विकास अघाड़ी और अन्य पार्टियां प्राथमिकता के आधार पर यहां प्रस्ताव लाने की मांग कर रही हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं के नाम लिखा पत्र, कहा- पूरी ताकत से जुट जाएं, मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे

  • ,
  • वोटिंग आंकड़ा बढ़ने पर TMC ने फिर चुनाव आयोग को घेरा, क्षेत्र-वार मतदान प्रतिशत तत्काल मुहैया कराने की मांग की

  • ,
  • पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप : कोलकाता पुलिस शिकायत की सामग्री की कर रही जांच

  • ,
  • अर्थजगतः मस्क ने बफेट को टेस्ला में निवेश का दिया न्यौता और ट्विटर के संस्थापक डोर्सी ने छोड़ा ब्लूस्काई बोर्ड

  • ,
  • 'मिलकर लड़ेंगे, जीतेंगे और देश के हालात बदल देंगे', राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा पत्र