देश

गांधी जयंती: राहुल गांधी, अखिलेश और केजरीवाल समेत विपक्षी नेताओं ने बापू को किया नमन, सत्य-अहिंसा पर दिया जोर

राहुल गांधी ने कहा कि सत्य, अहिंसा और सौहार्द के सिद्धांतों से भारत को एकजुट करने वाले बापू के आदर्श हमें नफरत के सामने शांति, भाईचारे, सच्चाई और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते रहेंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। विपक्षी नेताओं ने गांधी के विचारों का जिक्र करते हुए सत्य, अहिंसा, सौहार्द और मानवता के सिद्धांतों को अपनाने पर जोर दिया।

Published: undefined

नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "सत्य, अहिंसा और सौहार्द के सिद्धांतों से भारत को एकजुट करने वाले बापू के आदर्श हमें नफरत के सामने शांति, भाईचारे, सच्चाई और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते रहेंगे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें सादर नमन।"

Published: undefined

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गांधी-शास्त्री जयंती और दशहरा की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "सत्य एकमुखी होता है और असत्य दशमुखी। आज सत्य की जीत का दिन है और उन महापुरुषों की जंयती का भी जिन्होंने सत्य और सादगी को ही जीवन माना। आज बस सत्य का ही उत्सव है। समस्त विश्व को दशहरा और गांधी-शास्त्री जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।"

Published: undefined

वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने देशवासियों को गांधी जयंती की शुभकामनाएं दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, "गांधी जी का सपना था एक ऐसा देश जहां हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले, हर जरूरतमंद को अच्छा इलाज मिले और जहां सभी धर्म और जाति के लोग भाईचारे से एक साथ रहें। आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर हम उन्हें श्रद्धा से याद कर रहे हैं और उनकी प्रेरणा से उनके सपनों का भारत बनाने के लिए संकल्पबद्ध हैं।"

Published: undefined

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने गांधी जी को नमन करते हुए एक्स पर लिखा, "पूरी दुनिया को सत्य, अहिंसा एवं सत्याग्रह का मार्ग दिखाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें मेरा श्रद्धापूर्वक नमन। महात्मा गांधी युगपुरुष थे, उन्होंने पूरी दुनिया को दिखाया कि सत्य और अहिंसा के बल पर तानाशाही को खत्म किया जा सकता है। गांधी दर्शन द्वारा ही दुनिया में शांति स्थापित की जा सकती है। आज उनकी जयंती पर उनके दिए सिद्धांतों को हमें याद करना चाहिए तथा अपने जीवन में उनका पालन करने का प्रयास करना चाहिए।"

Published: undefined

समाजवादी पार्टी के सांसद डिंपल यादव ने भी गांधी जयंती की बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, "राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन।"

Published: undefined

इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गांधी जयंती पर बधाई देते हुए कहा कि सत्य, अहिंसा, शांति और मानवता का गांधीजी का अमर संदेश हमेशा याद रहेगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined