
गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा शहर में मंगलवार सुबह एक पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हो गया। यह घटना सुबह 8 बजे धुनवा रोड पर स्थित फैक्ट्री में हुई, जिसमें मध्य प्रदेश के 21 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य मामूली रूप से घायल हो गए। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के नेता और राज्य के कर्मचारी पैसे लेकर किसी को भी फायर सेफ्टी का क्लियरेंस दे देते हैं।
शक्तिसिंह गोहिल ने इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि यह बेहद दर्दनाक हादसा है और 21 लोगों की जान जाना बेहद दुखद है। किसी भी व्यक्ति की जान का मोल नहीं लगाया जा सकता और मृतकों के परिवार को दी जाने वाली कोई भी सहायता उस नुकसान की भरपाई नहीं कर सकती।
Published: undefined
उन्होंने सरकार पर फायर सेफ्टी के नाम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि गुजरात में पहले सूरत के तक्षशिला अग्निकांड और राजकोट के गेम जोन हादसे जैसे मामले हो चुके हैं, लेकिन सरकार सबक लेने को तैयार नहीं है। भाजपा सरकार में फायर सेफ्टी के नाम पर हफ्ता वसूली होती है और नेताओं तथा अधिकारियों की मिलीभगत से बिना सुरक्षा इंतजामों के भी फैक्ट्रियों को मंजूरी मिल जाती है।
Published: undefined
कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य में ऐसी व्यवस्था चल रही है, जहां पैसे देकर क्लियरेंस लिया जा सकता है, चाहे सुरक्षा मानकों का पालन हो या न हो। गोहिल ने कहा कि भाजपा नेताओं को पैसे लेते वक्त लोगों की जान की कीमत का ख्याल रखना चाहिए। उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सरकार से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की।
Published: undefined
इस हादसे ने एक बार फिर गुजरात में औद्योगिक इकाइयों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी को उजागर किया है। स्थानीय लोगों और मजदूरों के परिजनों में आक्रोश है और वे इसकी जांच की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Published: undefined
यह विस्फोट इतना भीषण था कि कई मजदूरों के शरीर के अंग 50 मीटर दूर तक बिखर गए। फैक्ट्री के पीछे खेतों में भी मानव अंग मिले, जिससे हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। फायर ब्रिगेड की टीम को आग पर काबू पाने में पांच-छह घंटे लगे। मृतकों की संख्या अभी और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि उस वक्त फैक्ट्री में कई मजदूर काम कर रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची, और राहत कार्य शुरू किए गए। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined