देश

भारतीय वैज्ञानिकों का कारनामा देख दुनिया हैरान! बना दी स्वदेशी Covid-19 एंटीबॉडी टेस्टिंग किट, कीमत भी ज्यादा नहीं

एलिसा किट रैपिड एंटीबॉडी किट की ही तरह हैं जोकि खून में एंटीबॉडी की जांच करती है, जिससे पता चलता है कि कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित है या नहीं है। आईसीएमार के अधिकारियों के अनुसार एलिसा किट अधिक भरोसेमंद और सस्ती हैं।  

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लगातार टेस्टिंग की जा रही है, टेस्टिंग ही एक ऐसा जरिया है जिससे इस वायरस के फैलने का अंदाजा लगाया जा सकता है। ना सिर्फ दुनिया बल्कि अब भारत के तमाम वैज्ञानिक और संस्थान इस वायरस की टेस्टिंग किट बनाने की लगातार कोशिश में जुटे थे। हालांकि थोड़ी देर से ही सही लेकिन भारतीय वैज्ञानिकों को इसमें बड़ी सफलता हाथ लगी है। नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वॉयरोलोजी, पुणे ने सफलतापूर्वक देश की पहली SARS-CoV-2, IgG ELISA टेस्टिंग किट को तैयार कर लिया है।

इसे भी पढ़ें- देश में लॉकडाउन के बीच आज से शरू होगी टिकटों की बुकिंग, जानें किस रूट पर चलेगी ट्रेन और कैसे मिलेगा टिकट

Published: undefined

इस बात की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने दी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 की एंटीबॉडी को टेस्ट करने में यह किट अहम भूमिका निभाएगी। इस किट के जरिए लोगों का बड़ी संख्य़ा में टेस्ट किया जा सकता है। एलिसा किट रैपिड एंटीबॉडी किट की ही तरह हैं जोकि खून में एंटीबॉडी की जांच करती है, जिससे पता चलता है कि कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित है या नहीं है। आईसीएमार के अधिकारियों के अनुसार एलिसा किट अधिक भरोसेमंद और सस्ती हैं। एलिसा किट के अधिक उत्पादन के लिए आईसीएमआर ने जायडस कैडिला के साथ मिलकर साझेदारी की है। इसे पहले हैदराबाद की एक कंपनी ने दावा किया था कि उन्होंने एक ऐसी रैपिड टेस्ट किट कोविड-19 के लिए तैयार की है जिसका इस्तेमाल आम आदमी भी अपना कोरोना वायरस का टेस्ट करने में कर सकता है।

Published: undefined

अहम बात यह है कि इस किट की कीमत महज 50 से 100 रुपए के बीच होगी जोकि चीन से आने वाली किट से बहुत सस्ती है। चीन से जो टेस्टिंग किट आ रही है, उसकी कीमत 400-600 रुपए हैं। इस किट के जरिए आप अपने आप अपना कोरोना वायरस का टेस्ट कर सकते हैं और इसके परिणाम 96 फीसदी सही होंगे। जेनोमिक्स बायोटेक इंक कंपनी के फाउंडर प्रोफेसर पी रत्नागिरी का कहना है कि अहम बात यह है कि आपकी डिवाइस कितनी संवेदनशील है और सटीक है। किसी भी तरह का बुखार कोरोना नहीं होता है। की तरह के फ्लू होते हैं, जिसमे से 80 फीसदी के कंपोनेंट एक जैसे होते हैं। ऐसे में हम 20 फीसदी फ्लू पर काम कर रहे हैं, जोकि कोरोना वायरस से संबंधित हो सकते हैं।

Published: undefined

यह किट एक छोटे से पाउच में आएगी, जिसमे प्लास्टिक की टेस्टिंग किट डिवाइस होगी, जोकि प्रेग्नेंसी टेस्ट किट की तरह होगी। इसमे एक ग्लव भी होगा, साथ ही में एक निडिल, ड्रॉपर भी होगी। साथ ही इसके इस्तेमाल के लिए इसमे एक मैन्युअल भी आएगा जोकि 10 अलग-अलग भाषाओं में होगा। जिसमे कैसे आप इस किट के जरिए अपना टेस्ट कर सकते हैं वह चरणबद्ध तरीके से बताया जाएगा। प्रोफेसर रत्नागिरी ने बताया कि हम इस किट को आईसीएमआर को इस हफ्ते देंगे। यह स्वदेशी किट होगी। कंपनी का दावा है कि प्रतिदिन 50 हजार किट बना सकती है। सररकार द्वारा इसकी अनुमति लगने में तीन हफ्ते का समय लग सकता है।

इसे भी पढ़ें- कोरोना अपडेट: देश में कुल संक्रमित 67 हजार के पार, अब तक 2206 मौतें, जानें टॉप 10 राज्यों में कैसे हैं हालात

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined